OMG: 'कद्दू की नाव' से 61 किमी की लंबी यात्रा करके शख्स ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

60 साल की उम्र में हेनसेन ने ये कारनामा करके पूरी दुनिया को पूरी तरह से चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर इनकी एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है. फेसबुक की एक पोस्ट के अनुसार,  ड्यून हेनसेन एक साहसी इंसान हैं. इन्होंने पंपकिन बोट की मदद से एक इतिहास रचने का काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दुनिया में कई ऐसे इंसान हैं, जिनके बारे में हम बहुत कम ही जानते हैं. ऐसे लोग इतिहास रचने का काम करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. इस शख्स का नाम ड्यून हैनसेन है. इन्होंने कद्दू से बनी नाव से सबसे लंबी यात्रा तय करके एक इतिहास रच दिया है. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस शख्स का नाम दर्ज हो चुका है. अब तक हमने सुना है कि लकड़ी की ही नाव होता है, मगर इस शख्स ने हम सभी को गलत साबित करके एक रिकॉर्ड बना दिया.

बड़े से कद्दू की बोट में इस शख्स ने लगभग 61 किलोमीटर का फासला तय किया है. दैत्यनुमा कद्दू से बनी बोट की मदद से अमेरिका के रहने वाले मिस्टर हेनसेन ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हेनसेन ने ये कारनामा मिसुरी नदी पर किया है. 

60 साल की उम्र में हेनसेन ने ये कारनामा करके पूरी दुनिया को पूरी तरह से चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर इनकी एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है. फेसबुक की एक पोस्ट के अनुसार,  ड्यून हेनसेन एक साहसी इंसान हैं. इन्होंने पंपकिन बोट की मदद से एक इतिहास रचने का काम किया है.

Featured Video Of The Day
Gaza को Israel ने फिर बना दिया जहन्नुम! Hamas ने America पर लगाया 'साजिश' का आरोप | Top News