किसी बच्चे की तरह मोर को गोद में लेकर फ्लाइट में सफर करती नजर आई महिला, लोगों ने पूछा ये सवाल

महज 9 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक महिला ने किसी छोटे बच्चे की तरह एक मोर को अपनी गोद में उठाया हुआ है. इस बीच महिला गोद में लिए मोर को लेकर सीट पर बैठ जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मोर को गोद में लेकर फ्लाइट में चढ़ी महिला.

Peacock In Flight: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो जानवरों को अपने बच्चों से भी अधिक प्रेम बांटते नजर आते हैं. ऐसे ज्यादातर पशु प्रेमी कुत्ता, बिल्ली जैसे तमाम जीव-जंतुओं को अपना पालतू बनाते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो सांप और शेर जैसे खतरनाक जीव-जानवरों को पालतू बनाने का शौक रखते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें महिला मोर के साथ नजर आ रही है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला मोर के साथ फ्लाइट में सफर करती नजर आ रही है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी हैरान है. दरअसल, ये वीडियो पुराना है, जो एक बार फिर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर इस वीडियो को @NoCapFights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'प्लेन में मोर क्यों.'

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक महिला ने किसी छोटे बच्चे की तरह एक मोर को अपनी गोद में उठाया हुआ है. इस दौरान महिला गोद में लिए मोर को लेकर सीट पर बैठ जाती है. इस बीच मोर के सुंदर पंख नीचे तक फैले नजर आते हैं. जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो 2022 का बताया जा रहा है, जो एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. महज 9 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिख, 'पैसे हो तो कुछ भी हो सकता है.' दूसरे ने लिखा,' क्या पक्षी को सीट मिल सकता था.'
 

Advertisement

ये भी देखें- सलमान खान ने रणवीर सिंह और एपी ढिल्लों को गले लगाया

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद Zia Ur Rehman Barq के खिलाफ मुसीबतों के 3 मामले कौन-कौन हैं? | Khabron Ki Khabar