'चचा' ने जुगाड़ से बना दी डबल डेकर साइकिल, लोगों ने पूछा- अब नीचे कैसे उतरेंगे

आपने डबल डेकर बस तो देखी होगी, लेकिन क्या कभी आपने डबल डेकर साइकिल देखी है. अगर आपका जवाब ना है तो, हाल ही में सामने आए इस वीडियो को देखना तो बनता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डबल डेकर बस तो खूब देखी होगी, लेकिन कभी देखी है ऐसी अतरंगी साइकिल.

इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वीडियो हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं, तो कभी कुछ वीडियो सोचने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं कई बार कुछ जुगाड़ वीडियो देखकर हैरानी भी होती है और मन में ऐसे सवाल उठते हैं कि, आखिर इसकी क्या जरूरत थी. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक शख्स अजीबोगरीब डबल डेकर साइकिल चलाता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

डबल डेकर बस का वीडियो (Desi Jugad Viral Video)

अब तक आपने डबल डेकर बस तो देखी होगी, लेकिन क्या कभी आपने डबल डेकर साइकिल देखी है. अगर आपका जवाब ना है तो, हाल ही में सामने आए इस वीडियो को देखना तो बनता है. वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स को एक-पर-एक साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रही यह साइकिल कोई साधारण साइकिल नहीं, बल्कि जुगाड़ से बनी गजब की साइकिल है. वीडियो में दिख रही इस डबल डेकर साइकिल को देखकर आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि, आखिर शख्स साइकिल पर चढ़ा कैसे.

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन (double decker bicycle)

वीडियो में दिख रही साइकिल सामान्य साइकिल से काफी ऊंची है, जिसे एक शख्स बड़े मजे से चलाता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @dc_sanjay_jas नाम के अकाउंट से शेयर की गई है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए इसका कैप्शन पूछा गया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सर..बाक़ी तो सब ठीक है अब ये नीचे कैसे उतरेंगे अब.'

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS