जिंदगी जीने के लिए हमें सबसे ज्यादा खुश रहने की जरूरत है. अगर आप खुश रहेंगे तो जीवन में आने वाली हर मुश्किल का सामना आसानी से कर सकेंगे. इसीलिए खुद को मजबूत बनाने के लिए और जीवन की मुश्किलों का सामना करना के लिए खुश रहना बहुत जरूरी है. दुनिया में लोग खुश रहने के लिए अलग-अलग तरीके निकालते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी मन खुश हो जाएगा और आप भी वही करना चाहेंगे जो इस वीडियो में नजर आ रहा बुजुर्ग कर रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘जब आप सच्चाई से, गहराई से और पागलों की तरह खुद से प्यार करते हैं'. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शीशे के सामने लुंगी पहनकर मस्ती से डांस कर रहे हैं. वो हिंदी फिल्म के गाने भोली सूरत दिल के खोटे...गाने पर डांस कर रहे हैं. इस दौरान वो बड़े बिंदास अंदाज़ में अपनी कमर मटका रहे हैं. उनका ये डांस हर किसी को खूब पसंद आ रहा है.
देखें Video:
ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और बुजुर्ग के डांस की जनकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बिंदास अंकल जी.' दीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बंदा कभी डिप्रेशन का शिकार नहीं होगा.'