चलती ट्रेन के नीचे आ गया बुजुर्ग, तो पुलिसवाले ने ऐसे बचाई जान, पीयूष गोयल बोले- ‘सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है’ - देखें Video

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक पुलिसवाला चलती ट्रेन के नीचे आ गए एक बुजुर्ग की जान बचाते हुए नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चलती ट्रेन के नीचे आ गया बुजुर्ग, तो पुलिसवाले ने ऐसे बचाई जान

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक पुलिसवाला चलती ट्रेन के नीचे आ गए एक बुजुर्ग की जान बचाते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही अब लोग पुलिसवाले (policeman) की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिसवाले के बारे में आप भी ऐसा ही सोचेंगे.

देखें Video:

वीडियो शेयर करते हुए पीयूष गोयल ने कैप्शन में लिखा, ‘राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री को ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से बचाया गया. अपने सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है, जो पूरे सेवाभाव के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.'

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 37 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग पुलिसवाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उसके लिए ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "आरपीएफ पुलिस द्वारा दिखाए गई मन की अच्छी उपस्थिति!" दूसरे यूजर ने लिखा, "उसे पुरस्कृत किया जाना चाहिए."

Featured Video Of The Day
Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख़ के अनोखे फ़ैन्स! प्रशंसकों ने किंग खान को दी बधाइयां