खुद भूखे रहकर इस बेघर शख्स ने किया ऐसा काम, वीडियो देख इमोशनल हो गए लोग

खुद बेघर होने के बावजूद एक बुजुर्ग शख्स दिल जीत लेने वाला काम कर रहा है, जिनका वायरल वीडियो देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बुजुर्ग शख्स ने आवारा कुत्ते को खिलाया खाना

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जो दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स की दिलेरी और संवेदनशीलता को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, खुद बेघर होने के बावजूद एक बुजुर्ग शख्स दिल जीत लेने वाला काम कर रहा है, जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो मुंबई के बांद्रा का बताया जा रहा है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक इन्फ्लुएंसर ने अपने अकाउंट soundofsaad से शेयर किया है. दरअसल, वीडियो में दिख रहा बुजुर्ग शख्स खाना मिलने पर पहले खुद ना खाकर अपने पालतू कुत्ते को खिला देता है. ऐसे में जब इस बारे में पूछा गया, तो बुजुर्ग ने कहा कि अपना कोई भी बच्चा हो, उसे पालना पड़ता है, इसलिए इसको भी पाल रहे हैं. जानवर के प्रति इस बुजुर्ग शख्स के प्यार को देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'पर्पल हेज स्टूडियो के बाहर इन दयालु बाबा जी से मुलाकात हुई. उन्हें ये नहीं पता था कि उन्होंने आखिरी बार कब खाना खाया, लेकिन उन्होंने कुत्ते को खिलाने को प्राथमिकता दी और उसके लिए दूध और डॉग फूड की व्यवस्था की. उनके जैसे लोग हमें सिखाते हैं कि दयालु होने के लिए ज्यादा की जरूरत नहीं होती.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये मुस्कान अमूल्य है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दुनिया को इस तरह के और अधिक इंसानों की जरूरत है, क्योंकि वर्तमान में इंसान भगवान की सबसे बुरी रचना है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'दादा दिल जीत लिया आपने.' चौथे यूजर ने लिखा, 'मैं बाबा जी की बात से बिल्कुल सहमत हूं.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India