रुपये निकालने के लिए स्कूटी पर सवार होकर सीधे ATM में घुस गया शख्स, लोग बोले- इतनी भी क्या जल्दी है रे बाबा

वायरल हो रही इस तस्वीर में एक स्कूटी सवार शख्स एटीएम से रुपये निकालते नजर आ रहा है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है. ऐसे में कई बार लोग जल्दबाजी के चक्कर में ऐसी हरकते कर जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और हंसी तक छूट जाती है. हाल ही में एक ऐसे ही शख्स की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर सामने आ रही है, जिसे देखकर लोग के जहन में सिर्फ एक ही बात आ रही है कि, इतनी भी क्या जल्दी है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि, एक स्कूटी सवार शख्स एटीएम से रुपये निकालते नजर आ रहा है. 

यहां देखें तस्वीर

वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स एटीएम से रुपये निकालता नजर आ रहा है. देखा जा सकता है कि, शख्स गाड़ी के साथ ही एटीए में दाखिल हो चुका है.

इस तरह गाड़ी पर सवार होकर एटीएम से रुपये निकालते किसी शख्स को शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. यही वजह है कि, ये तस्वीर इंटरनेट पर इतनी वायरल हो रही है. बता दें कि, ये तस्वीर पुरानी है, जो एक बार फिर से वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस तस्वीर को @dekhane_mukul नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह व्यक्ति विशेष भारत रत्न पुरस्कार का हकदार है.' 13 दिसंबर को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 21 हजार लोग देख चुके हैं. पोस्ट को लाइक और शेयर भी किया जा रहा है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज भी ले रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Tejashwi Yadav का बड़ा बयान, पूछा- Paperleak का दोषी कौन ? | Bihar | Students