ओला फूड्स से खाना ऑर्डर करने से पहले देख लीजिए ये Video, डिलीवरी बॉय ही खा गया कस्टमर का खाना, वजह जान रह जाएंगे हैरान

अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डिलिवरी एजेंट ने पहले तो कस्टमर से अजीबोगरीब डिमांड की. लेकिन जब कस्टमर ने वो डिमांड नहीं मानी तो खाना ही डिलीवर नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ओला फूड्स से खाना ऑर्डर करने से पहले देख लीजिए ये वीडियो

व्यस्त होता समय और थोड़े से आराम की चाहत में अब घर पर ही खाना ऑर्डर करवाने का चलन बढ़ रहा है. आपके घर तक शहर के किसी भी फूड आउटलेट से आपका मनपसंद खाना किसी भी वक्त आप तक पहुंच जाता है. इस वजह से फूड डिलीवरी करने वाली कंपनीज पर लोग ज्यादा से ज्यादा निर्भर कर रहे हैं. इन कंपनीज के डिलिवरी एजेंट (Delivery Agent) की कई बार ऐसी वीडियोज भी आई हैं कि उन्होंने खुद ऑर्डर के सामान से निकाल कर कुछ खा लिया. अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डिलिवरी एजेंट ने पहले तो कस्टमर से अजीबोगरीब डिमांड की. लेकिन जब कस्टमर ने वो डिमांड नहीं मानी तो खाना ही डिलीवर नहीं किया.

देखें Video:

खुद खाया खाना

अमन बिरेंद्र जायसवाल नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. जायसवाल का दावा है कि पहले ओला फूड्स के डिलीवरी ड्राइवर ने उनसे कहा कि वो खाना देने आएगा तो दस रु. ज्यादा लेगा. पहले तो जायसवाल इसके लिए माने नहीं तो डिलीवरी ड्राइवर ने डिलीवरी देने आने से मना कर दिया. मजबूरन उन्हें हां करना पड़ा. इसके बाद भी उन्हें करीब 45 मिनट तक डिलीवरी ड्राइवर का इंतजार करना पड़ा. उसके बाद भी जब खाना उनके गेट पर नहीं पहुंचा तब जायसवाल उसे ढूंढने निकले. उन्हें देखकर बहुत हैरानी हुई कि डिलीवरी ड्राइवर पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल में बैठा है और कस्टमर का ऑर्डर किया खाना खा रहा है. इससे ज्यादा चौंकाने वाला ड्राइवर का एटिट्यूड, जिसने कस्टमर को देखकर कहा जो करना है कर लो.

Advertisement

यूजर्स ने शेयर किए एक्सपीरियंस

इस वीडियो के वायरल होने के बाद बहुत से यूजर्स ने भी अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा कि वो भी ओला फूड्स से इसी तरह परेशान हो चुका है. जब डिलीवरी ड्राइवर एक ही जगह पर दिख रहा था. और उनका फोन भी नहीं उठा रहा था. बाद में उन्हें पता चला कि ओला में इसकी शिकायत दर्ज कराने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि ओला ही नहीं दूसरी फूड कंपनीज का भी यही हाल है. इस मामले पर फिलहाल ओला की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla
Topics mentioned in this article