महिला ने दिया दो सिर और तीन हाथ, लेकिन एक शरीर वाली जुड़वां बच्चियों को जन्म, डॉक्टर भी हैरान

ओडिशा (Odisha) के केंद्रपाड़ा (Kendrapara) जिले में रविवार को एक निजी अस्पताल में एक महिला न ऐसी जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है, जिनके दो सिर और तीन हाथ हैं लेकिन शरीर एक है. डॉक्टरों ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला ने दिया दो सिर और तीन हाथ, लेकिन एक शरीर वाली जुड़वां बच्चियों को जन्म

ओडिशा (Odisha) के केंद्रपाड़ा (Kendrapara) जिले में रविवार को एक निजी अस्पताल में एक महिला न ऐसी जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है, जिनके दो सिर और तीन हाथ हैं लेकिन शरीर एक है. डॉक्टरों ने यह जानकारी दी.

यह एक दुर्लभ चिकित्सकीय स्थिति है. इन बच्चियों का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ है और महिला दूसरी बार मां बनी हैं. बच्चियों के सिर पूरी तरह से विकसित हैं.

केंद्रपाड़ा जिला अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर देबाशीष साहू ने बताया कि नवजात दोनों मुंह से आहार सेवन कर रहे हैं और उनकी दो नाक है. जुड़वा बहनें एक-दूसरे से जुड़ी हैं और उनका शरीर एक है. उनके तीन हाथ हैं और दो पैर हैं.

बच्चे का जन्म ऑपरेशन के जरिये एक निजी अस्पताल में हुआ था बाद में उसे केंद्रपाड़ा के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rozgar Mela: देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेलों का आयोजन, PM Modi ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Topics mentioned in this article