NZ Vs Pak: केन विलियमसन ने चौका मारकर जड़ा शतक, पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसे की पिटाई - देखें Video

NZ Vs Pak 2nd Test: केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब पिटाई की. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने चौका मारकर अपना शतक पूरा किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NZ Vs Pak 2nd Test: विलियमसन ने चौका मारकर जड़ा शतक, पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसे की पिटाई - देखें Video

New Zealand Vs Pakistan: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट (NZ Vs Pak 2nd Test) मुकाबला क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेला जा रहा है. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार शतक जड़कर न्यूजीलैंड के स्कोर को बहुत आगे तक ले गए. पहले टेस्ट में 129 रन की शानदार पारी खेलने के बाद विलियमसन (Kane Williamson) ने दूसरे टेस्ट में भी शतक जड़ा. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब पिटाई की. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने चौका मारकर अपना शतक पूरा किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

71 रन पर ही न्यजीलैंड अपने तीन विकेट खो चुका था. उसके बाद कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने पारी को संभाला. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन केन विलियमसन ने 16 चौके जड़ते हुए 112 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने हर गेंदबाज की खबर ली. उनका साथ हेनरी निकोल्स ने दिया. वो भी नाबाद 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. वो अब तक 8 चौके लगा चुके हैं.

देखें Video:

पाकिस्तान फिर बैकफुट पर नजर आया. पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरा टेस्ट भी न्यूजीलैंड के हाथ जाता दिख रहा है. पाकिस्तान का न कोई बल्लेबाज चला और गेंदबाजी भी सामान्य नजर आई. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए. न्यूजीलैंड फिर बल्लेबाजी करने उतरी. तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद केन विलियमसन मैच को पाकिस्तान से काफी दूर ले गए.

Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: 46 साल बाद खुला कार्तिकेश्वर मंदिर, सामने आएगा इतिहास! | NDTV India