NZ Vs Ban 3rd T20I: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (New Zealand Vs Bangladesh) के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया. फिन एलन (Finn Allen) की धमाकेदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 65 रन से हरा दिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम की. फिन एलन (Finn Allen) ने 29 गेंद पर 71 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. सबसे खास था उनका एक छक्का. फिन एलन (Finn Allen) ने आगे बढ़कर नासुम अहमद (Nasum Ahmed) की गेंद पर सामने की तरफ तूफानी छक्का जड़ा था, जिसके देखकर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
2 ओवर में न्यूजीलैंड 23 रन बना चुका था. नासुम अहमद गेंदबाजी करने आए. क्रीज पर फिन एलन और मार्टिन गप्टिल खड़े थे. उनकी गेंद पर फिन एलन ने लगातार तीन चौके जड़े और फिर चौथी गेंद पर आगे बढ़कर ताबड़तोड़ छक्का जड़ा. उनके छक्के को मार्टिन गप्टिल देखते रह गए. उन्होंने काफी लंबा छक्का जड़ा था.
देखें Video:
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. कीवीज ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. उन्होंने 10 ओवर में 141 रन बना डाले. जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 76 रन ही बना पाया.
न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलेन ने 29 गेंद पर 71 रन की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 3 छक्के और 10 चौके जड़े. उनके अलावा मार्टिन गप्टिल ने 19 गेंद पर 44 रन की पारी खेली. जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल थे. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें, तो टॉड एस्टल ने 2 ओवर में 13 रन देते हुए 4 विकेट लिए. बांग्लादेश की तरफ से कोई बल्लेबाज नहीं चला. उनकी तरफ से सबसे ज्यादा मोहम्मद नईम ने 19 रन बनाए.