NZ Vs Ban: लॉकी फर्ग्यूसन की तूफानी गेंद देख घबराया बल्लेबाज, छोड़ा विकेट तो उड़ गए स्टम्प्स - देखें पूरा Video

NZ Vs Ban 1st T20I: सबसे खास था अफीफ हुसैन (Afif Hossain) का विकेट. लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की शानदार यॉर्कर पर अफीफ हुसैन (Afif Hossain) बोल्ड हो गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
NZ Vs Ban 1st T20I: फर्ग्यूसन की तूफानी गेंद देख घबराया बल्लेबाज, छोड़ा विकेट तो उड़ गए स्टम्प्स - देखें Video

NZ Vs Ban 1st T20I: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (New Zealand Vs Bangladesh) के बीच पहला टी-20 मुकाबला हेमिल्टन में खेला गया. डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 66 रन से हरा दिया. कॉनवे (Devon Conway) ने 52 गेंद पर 92 रन की शानदार पारी खेली. 210 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्म किया. ईश सोढी (Ish Sodi) ने 4 और लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने 2 विकेट झटके. लेकिन सबसे खास था अफीफ हुसैन (Afif Hossain) का विकेट. लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की शानदार यॉर्कर पर अफीफ हुसैन (Afif Hossain) बोल्ड हो गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

211 रन का पीछा करने उतरा बांग्लादेश 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बना चुका था. लॉकी फर्ग्यूसन 17वां ओवर डालने आए. अफीफ हुसैन 45 रन पर खेल रहे थे. फर्ग्यूसन ने 145 की स्पीड पर गेंद डाली. देखकर अफीफ घबरा गए और विकेट छोड़कर शॉट खेलने की कोशिश की. यॉर्कर गेंद सीधे स्टम्प्स पर जा लगी. आउट करने के बाद लॉकी ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. 

देखें Video:

Advertisement

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 210 रन बनाए. डेवॉन कॉनवे ने 92 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा विल यंग ने 53 रन की पारी खेली. मार्टिन गप्टिल ने 35 और ग्लेन फिलिप ने 24 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से नासुम अहमद ने 2 विकेट लिए.

Advertisement

211 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढी ने 4 विकेट लिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत