NZ vs Aus: टिम साउदी के जाल में फंसे ग्लेन मैक्सवेल, विकेट के पीछे ऐसे दिया 'लड्डू' कैच - देखें Video

NZ vs Aus 1st T20I: सबसे शानदार था ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का विकेट. टिम साउदी (Tim Southee) ने जाल बिछाकर मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
NZ vs Aus 1st T20: साउदी के जाल में फंसे ग्लेन मैक्सवेल, विकेट के पीछे ऐसे दिया 'लड्डू' कैच - देखें Video

NZ vs Aus 1st T20I: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand Vs Australia) की बीच पहला टी-20 मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया. डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की 99 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हरा दिया. मैच में न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही और उनके ऑलआउट करने में कामयाब रही. मैच में ईश सोढी (Ish Sodi) ने चार विकेट झटके. उनके अलावा टिम साउदी (Tim Southee) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने 2-2 विकेट झटके. सबसे शानदार था ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का विकेट. टिम साउदी (Tim Southee) ने जाल बिछाकर मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

185 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अपने शुरुआती विकेट खो चुका था. ऑस्ट्रेलिया 4 ओवर में तीन विकेट खोकर 19 रन बना चुका था. क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श थे. उनके ऊपर टिके रहने और बड़े शॉट्स खेलने की जिम्मेदारी थी. टिम साउदी गेंदबाजी करने आए. उनकी गेंद पर मैक्सवेल ने शॉट मारने की कोशिश की. उन्होंने स्लिप पर दो फील्डर लगाए थे. बॉल एज लेकर स्लिप पर गई और जिम्मी नीशम ने कैच पकड़ लिया.

देखें Video:

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श ने 45 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. उनके अलावा एस्टन आगर ने 23 रन बनाए. कोई खिलाड़ी बड़े शॉट नहीं खेल सका. ईश सोढी ने चार विकेट झटके. उनके अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को 2-2 और काइल जैमीसन और मिशेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला. 

Advertisement

पांच मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुका है. अगला मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया