बिहार के छपरा जिले (Chhapra District) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वैक्सीन (Vaccine) लगवाने आए शख्स को नर्स ने खाली इंजेक्शन (Empty Injection) लगा दिया. अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सख्स कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी नर्स चंदा देवी को ड्यूटी से हटा दिया है और उनसे मामले पर सफाई मांगी है. नर्स चंदा देवी ने विभाग को बताया, कि यह उनकी मानवीय भूल थी.
फिलहाल, विभाग अब उस शख्स को फिर से वैक्सीन की पहली डोज देगा. बता दें कि ये पूरी घटना ब्रह्मपुर स्थित एक वैक्सीनेशन केंद्र पर सामने आई थी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया, कि 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला मानवीय भूल प्रतीत हो रहा है.
देखें Video:
दरअसल, छपरा में एक युवक ने अपना कोविड वैक्सीन लेने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में शेयर किया इस वीडियो से बवाल मच गया. लोगों ने लड़के से पूछा कि तुमको टीका लगा कहां, क्योंकि टीका देने वाली कर्मचारी ने वैक्सीन तो लगाया ही नहीं. उसने तो खाली इंजेक्शन ठोक दिया. ब्रह्मपुर इलाके में रहने वाले इस युवक का नाम अजहर हुसैन है जो वीडियो वायरल होने के बाद से परेशान है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वैक्सीन देने वाली महिला सिर्फ खाली इंजेक्शन लगा रही है. उसमें वैक्सीन इंजेक्ट नहीं किया गया है.