अब कार की विंडो पर बना पाएंगे ड्राइंग और खींच पाएंगे फोटो भी, देखें नई तकनीक का कमाल

Gizmochina के अनुसार, SID डिस्प्ले वीक 2022 में एक पैनलिस्ट के तौर पर बीजिंग बेस्ड डिस्प्ले पैनल निर्माता BOE ने अपनी नई ट्रांसपेरेंट OLED टेक्नोलॉजी को शोकेस किया है. टेक्नोलॉजी का अहम काम ट्रांसपेरेंट OLED इंटरैक्टिव विंडो के साथ वाहन पर पैसेंजर एक्सपीरियंस को बेहतर करना है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

तकनीक के जमाने में आज बहुत कुछ संभव है. आसमान को सफेद से रंगीन बनाया जा सकता है. आज से कुछ साल पहले आपने कभी सोचा था कि विंडो पर अपनी ऊंगलियों से ड्राइंग (चित्र) बनाया जा सकता था? अगर आप आपके कहा जाए कि ऐसा हो सकता है तो आपको कैसा लगेगा. हम आपको जिस बारे में बता रहे हैं वह एक टचस्क्रीन विंडो है, जो आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ विंडो से बाहर देखने की अनुमति भी देती है. BOE ने अपने नए आविष्कार, ट्रांसपेरेंट OLED इंटरएक्टिव विंडो के जरिए लोगों की कल्पनाओं को साकार करने के लिए एक नया सॉल्यूशन निकाला है.
 

टैक्सी और राइड के दौरान मिलेगा अलग अनुभव


Gizmochina के अनुसार, SID डिस्प्ले वीक 2022 में एक पैनलिस्ट के तौर पर बीजिंग बेस्ड डिस्प्ले पैनल निर्माता BOE ने अपनी नई ट्रांसपेरेंट OLED टेक्नोलॉजी को शोकेस किया है. टेक्नोलॉजी का अहम काम ट्रांसपेरेंट OLED इंटरैक्टिव विंडो के साथ वाहन पर पैसेंजर एक्सपीरियंस को बेहतर करना है.
 

बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल


BOE के मुताबिक, ये ट्रांसपेरेंट OLED इंटरएक्टिव विंडो इंडस्ट्री की लीडिंग ट्रांसपेरेंट ओएलईडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जिसका स्क्रीन साइज 12.5 इंच और ट्रांसपेरेंसी रेशियो 45 प्रतिशत तक है. विंडो को पैसेंजर की ओर कार के आगे या पीछे कार की विंडो में इंस्टॉल किया जा सकता है.
 

Advertisement

टचस्क्रीन OLED इंटरेक्टिव विंडो के फीचर्स


फीचर्स की बात की जाए तो आप इस कंपनी की नई टचस्क्रीन OLED इंटरेक्टिव विंडो के साथ ड्राइंग कर सकते हैं, नेविगेशन डिटेल्स पढ़ सकते हैं, मौसम को चेक कर सकते हैं और यहां तक ​​कि फोटो भी ले सकते हैं. टैक्सी जैसी राइड-हेलिंग सर्विस के लिए ये फीचर्स खासतौर पर आकर्षक हैं जो यात्रियों को भारी ट्रैफिक जाम में फंसने पर कार में समय का सही से इस्तेमाल करने में मदद कर सकते हैं.
 

Advertisement

विज्ञापन के लिए हो सकता इस्तेमाल


BOE ने कहा कि राइड प्रदान करने वाली कंपनियां इन OLED ट्रांसपेरेंट विंडो का इस्तेमाल वीडियो एडवरटाइजिंग स्पेस के तौर पर भी कर सकती हैं जो पुरानी विंडो पर नहीं किया जा सकता था. ट्रांसपेरेंट OLED स्क्रीन के आविष्कार और इस्तेमाल के साथ ऐसा लगता है कि एलटरनेट रिएलिटी (AR) को हमारी वर्तमान वास्तविकता के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है, जिससे नई जनरेशन के लिए मल्टीटास्किंग को और बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश