आपके घर में वो देसी झोला तो जरूर होगा ही, वहीं झोला जिसमें हम सब्जी खरीदकर घर लाते हैंं! सब्जी लाने से लेकर बच्चों को बड़े शहर में पढ़ाई या नौकरी के लिए सामान पैक करने तक, ये खादी या कॉटन का झोला हर भारतीय घर का सच्चा साथी है. यही वजह है कि मज़बूत, सस्ता और बड़े काम का ये झोला हर भारतीय के दिल में बसता है, क्योंकि इसमें यादें और अपनापन छुपा होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि यही साधारण सा झोला एक दिन विदेश में फैशन स्टेटमेंट बन जाएगा?
अपना फ्री-फोकट का झोला, हजारों में कीमत
हैरान होने के लिए तैयार हो जाइए! अमेरिका की मशहूर लग्जरी स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम में ये देसी झोला $48 (लगभग 4100 रुपये) में बिक रहा है! जी हां, जापानी कंपनी प्यूएब्को ने इसे “इंडियन स्मारिका बैग” का नाम दे दिया है. नॉर्डस्ट्रॉम इसे बेचते हुए कह रहा है, “ये हर ट्रैवलर और भारतीय संस्कृति प्रेमी के लिए ज़रूरी है. अनोखे डिज़ाइनों से सजा ये स्टाइलिश बैग आपके ज़रूरी सामान ले जाने के लिए परफेक्ट है और भारत के प्रति आपके प्यार को दिखाता है.”
घर के कोने में पड़ रहते हैं ऐसे थैले
बैग पर बड़े-बड़े हिंदी अक्षरों में “रमेश स्पेशल नमकीन” और “चेतक स्वीट्स” जैसे नाम छपे हैं, जो भारत में तो आम हैं, लेकिन वहां इन्हें सेलिंग पॉइंट बना दिया गया है! भारत में तो ये झोला किराने की दुकान से फ्री में मिल जाता था, या सालों से घर में पड़ा रहता है. लेकिन विदेश में तो भाई इसे फैशन स्टेटमेंट बना दिया गया है. इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा, “अगला कदम होगा ‘स्पाइस्ड एंड क्रिस्प्ड स्नैक्स' बेचना, लेकिन हम तो जानते हैं ये सिर्फ़ हल्दीराम है. इसे इनक्लूसिविटी मत समझ लेना!”
किसी ने बताया तंबाकू का झोला तो किसी ने स्वीट्स वालों का
20 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं का तांता लगा हुआ है. एक यूज़र ने लिखा, “48 डॉलर इस झोले के लिए? मेरा भारतीय दिल रोने वाला है.” दूसरे ने तंज कसा, “क्या सिर्फ़ तंबाकू का झोला मशहूर था, ये सस्ता सा नमकीन वाला थैला क्या कर रहा है?” वहीं एक शख्स ने मज़ेदार कमेंट किया, “मैं कैसे बेचूं? मेरे पास तो घर में ऐसे 10 झोले पड़े हैं!” तो अगली बार जब आप अपने पुराने देसी झोले को देखें, तो उसे हल्के में मत लीजिएगा. कौन जानता है, आपका वो झोला भी किसी दिन विदेश में “स्मारिका बैग” बनकर लाखों की नज़रों में चमकने लगे!