असंभव...कोई भी कॉपी नहीं कर पाएगा इस शख्स का सिग्नेचर, सभी ने कर लिए हाथ खड़े, क्या आप करेंगे ट्राई

इस शख्स के साइन कॉपी करने के लिए एक नहीं बल्कि कई जन्म लेने पड़ सकते हैं, जो कोई भी इस सिग्नेचर को देख रहा है अपने हाथ खड़े कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस शख्स का सिग्नेचर कॉपी करना है मुश्किल

Signature Viral Video: जाली सिग्नेचर करना बेहद आम हो गया है. इसमें चाहे किसी सरकारी दफ्तर में अटकी कोई फाइल हो या फिर स्कूल की रिपोर्ट कार्ड पर पेरेंट्स के नकली साइन करने की बात हो, यह सब बहुत आसान हो चुका है, इसलिए अब इन सब चीजों के लिए बहुत सावधानी बरती जा रही हैं. जाली साइन करना कोई बड़ी बात नहीं हैं, लेकिन यकीनन इस शख्स के साइन की कॉपी करना इतना आसान भी नहीं है, जितना हर कोई समझता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक विदेशी शख्स ने एक फाइल पर अपने सिग्नेचर से सभी को चौंका दिया है. इस शख्स के साइन को कॉपी करना बहुत मुश्किल हो सकता है.

क्या आप कर सकते हैं ऐसा सिग्नेचर (Nobody Can Copy This Signature)

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जॉन विलियम नामक शख्स ने एक फाइल पर ऐसा सिग्नेचर किया है, जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं. इस शख्स ने अपने नाम के साथ एक फेस भी ड्रा कर दिया है, जो इतनी आसानी से कॉपी नहीं होने वाला है. वहीं जो कोई भी इस शख्स के सिग्नेचर को देख रहा है, वो इसे कॉपी करने वाली बात पर अपने हाथ खड़े कर ले रहा है. आइए देखते हैं लोग इस शख्स के सिग्नेचर वाले टैलेंट पर क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

Advertisement

ऐसे साइन करने के लिए अगला जन्म लेना पड़ेगा (Signature Viral Video)

इस सिग्नेचर वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसे सिग्नेचर हम भाई कभी नहीं कर पाएंगे'. एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा सिग्नेचर इस जन्म क्या अगले सात जन्म तक नहीं कर पाऊंगा'. एक ने लिखा है, 'भैया ऑटोग्राफ में फोटोग्राफ'.  एक और यूजर ने लिखा, 'पासपोर्ट फोटो के साथ सिग्नेचर'. एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा साइन करने के लिए अगला जन्म लेना पडे़गा'. एक यूजर ने लिखा है, 'यह तो गजब है भाई'. ऐसा एक साइन करने के लिए 10 घंटे लगेंगे और अगर कई फाइल हुई तो पूछो मत कितने जन्म लगेंगे. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही कमेंट्स कर अपनी राय रख रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: 5 साल बाद India और China की बैठक, 6 मुद्दों पर बनी सहमति