न सुसाइड न मर्डर फिर कैसे गई अकेले शख्स की जान? ब्रिटिश पुलिस के हैरतअंगेज खुलासे में हादसे का बर्गर कनेक्शन

इस अजीबोगरीब वाकए ने शुरू में यूके पुलिस को काफी छकाया. हालांकि, बाद में जासूसों की मदद से इस पेचीदे केस को सुलझाया जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बर्गर ने ले ली शख्स की जान, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

कभी-कभी मामूली गलती से भी जान पर बन आती है. यूके में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. वेल्स के पॉविस में अपने घर पर 57 साल के बैरी ग्रिफिथ्स की गलती से उसके पेट में चाकू घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रोजन बर्गर को चाकू के जरिए अलग करने की कोशिश करते समय गलती से खुद को चाकू मार लेना ग्रिफिथ्स के लिए जानलेवा साबित हो गया. इस अजीबोगरीब वाकए ने शुरू में यूके पुलिस को काफी छकाया. हालांकि, बाद में जासूसों की मदद से इस पेचीदे केस को सुलझाया जा सका.

बेहद पेचीदे केस में मर्डर या सुसाइड को लेकर उलझ गई पुलिस

वेस्टर्न टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में वेल्स के पॉविस में अपने घर पर बैरी ग्रिफिथ्स की गलती से उसके पेट में चाकू घुस गया था. घर में अकेले और सामाजिक तौर पर ज्यादातर अलग-थलग रहने वाले ग्रिफिथ्स की मौत के कई दिनों बाद पुलिस ने उनकी लाश को देखा. जांच के दौरान उसके किचन और बेडरूम में खून के छींटे दिखे थे. उनका फोन, वॉलेट और कंप्यूटर वैसे ही पड़ा हुआ था. पुलिस को उनके अपार्टमेंट में संघर्ष के भी कोई निशान नहीं मिले थे.

छानबीन के बाद जासूसों को पता चला कि असल में क्या हुआ था

पुलिस ने ग्रिफिथ्स को उनके बिस्तर पर पूरी तरह से कपड़े पहने हुए पाया, लेकिन उन पर हमले का कोई सबूत नहीं मिला. अदालत को बताया गया कि कच्चे बर्गर पैटीज की खोज के बाद ही जासूसों को पता चला कि असल में वहां क्या हुआ था. डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर जोनाथन रीस ने कहा, "फ्रीजर का निचला दराज खुला छोड़ा हुआ था क्योंकि खाने के सामानों तक पहुंचने के लिए दराज आगे की ओर खींचा गया था. वहीं, फ्रीजर के बगल में रसोई में काम करने वाले स्लैब पर दो कच्चे फ्रोजन बर्गर, एक चाकू, एक चाय का कप और तौलिया पड़ा हुआ था."

डिटेक्टिव चीफ और मेडिकल एग्जामिनर के फैक्ट्स से सुलझा केस

डिटेक्टिव चीफ रीस ने मामले का खुलासा करते हुए आगे कहा, " लाश के पेट पर घाव और किचन में काम की सतह की ऊंचाई दोनों को लगभग बराबर पाया गया. उस समय मेरी समझ में आया कि ग्रिफिथ्स चाकू का इस्तेमाल कर जमे हुए यानी फ्रोजन बर्गर को अलग करने की कोशिश कर रहे थे." हालांकि, एक मेडिकल एग्जामिनर ने भी पोस्टमार्टम के बाद निष्कर्ष निकाला था कि ग्रिफिथ्स एक बार स्ट्रोक की चपेट में आ चुके थे. इसके कारण वह अपने एक हाथ का सीमित उपयोग कर पाते थे. इन सबूतों के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि यह मामला मर्डर या सुसाइड का नहीं, बल्कि दुर्घटना में चोट लगने से हुई मौत का है.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskky: ट्रंप और जेलेंस्की भिड़े, अब भिड़ेंगे Europe-America? | NDTV India
Topics mentioned in this article