बिना पासपोर्ट और आईडी कार्ड के भी कर पाएंगे हवाई यात्रा, अबु धाबी के इस एयरपोर्ट पर जल्द बदलने वाला है सबकुछ

यह बस ख्याली पुलाव नहीं है, अबु धाबी के जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहुत जल्द यह सब मुमकिन होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिना पासपोर्ट और आईडी कार्ड के भी कर पाएंगे हवाई यात्रा

हवाई यात्रा सुविधाजनक और रोमांचक होने के साथ-साथ कई लोगों के लिए परेशान करने वाला भी हो सकता है. एयरपोर्ट पर पहुंचने से लेकर फ्लाइट में बैठने तक की प्रक्रिया थोड़ी सी परेशानी में डालने वाली होती है. पासपोर्ट और आईडी से लेकर सभी सामानों की चेकिंग जैसे कई सिक्योरिटी प्रक्रिया को पार करने के बाद यात्री फ्लाइट में बैठ पाते हैं. लेकिन अगर ऐसा हो सके कि बिना पासपोर्ट और आईडी दिखाए, चेक-इन और बोर्डिंग की प्रक्रिया को स्किप करना मुमकिन हो. यह बस ख्याली पुलाव नहीं है, अबु धाबी (Abu Dhabi) के जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Zayed International Airport) पर बहुत जल्द यह सब मुमकिन होने वाला है.

खत्म हो जाएगा पासपोर्ट-आईडी दिखाने का झंझट

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अबु धाबी के जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा में बहुत जल्द क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है. इनोवेटिव स्मार्ट ट्रैवल प्रोजेक्ट के जरिए 2025 तक एयरपोर्ट को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैश कर दिया जाएगा. एयरपोर्ट आने से लेकर निकास तक प्रत्येक चेक प्वाइंट पर बायोमेट्रिक सेंसर लगाया जाएगा. इससे ट्रैवल एक्सपीरियंस और ज्यादा सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज हो जाएगा.

हवाईअड्डे के मुख्य सूचना अधिकारी एंड्रयू मर्फी ने कहा, "इसे बिना प्रि-रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता के डिजाइन किया गया है. इस टेक्नोलॉजी के जरिए यात्रियों को हवाई अड्डे से गुजरते समय स्वचालित रूप से पहचाना और प्रमाणित किया जाता है जिससे पूरी प्रक्रिया काफी तेज हो जाती है. लोग 15 मिनट से भी कम समय सीमा में रिटेल क्षेत्र या गेट तक पहुंच पाएंगे. कुछ ही मिनटों में इतने बड़े हवाईअड्डे से गुजरने में सक्षम होना अभूतपूर्व है."

कुछ हिस्से में लागू है यह टेक्नोलॉजी

जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कुछ हिस्से में इस टेक्नोलॉजी का पहले से ही उपयोग किया जा रहा है. खासतौर पर पार्टनर एयरलाइन एतिहाद द्वारा संचालित उड़ानों में इस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के अक्टूबर 2023 के सर्वेक्षण में 75 प्रतिशत यात्रियों ने कहा कि वे कागजी पासपोर्ट और बोर्डिंग पास के बजाय बायोमेट्रिक डेटा का उपयोग करना पसंद करेंगे.


ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour