दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू का ऐलान होते ही तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, लोग बोले- ‘आगे का क्या प्लान है ?’

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों (Covid cases) को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज से नाइट कर्फ्यू  (night curfew) का ऐलान किया है. दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ‘नाइट कर्फ्यू' रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू का ऐलान होते ही तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों (Covid cases) को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज से नाइट कर्फ्यू  (night curfew) का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार (Delhi government) के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ‘नाइट कर्फ्यू' रहेगा. ऐसे में लोगों में किसी प्रकार का संदेह न पैदा हो लिहाजा सरकार ने साथ-साथ यह जानकारी भी जारी कर दी है कि इस कर्फ्यू में भी किन लोगों को रात में आने-जाने की पाबंदी से दूर रखा जाएगा. बताते चलें कि दिल्ली के सरकार लॉकडाउन के पक्ष में नहीं रही है, खुद सीएम केजरीवाल तक दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाने की बात कह चुके हैं.

ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स और जोक्स शेयर करने शुरु कर दिए हैं. ट्विटर पर देखते ही देखते मीम्स की बाढ़ आ गई है. आइए एक नजर डालते हैं कि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान होने के बाद लोगों की कैसी प्रतिक्रिया है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में लागू नाईट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी. जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उनको छूट होगी लेकिन ई-पास लेना होगा. इसके अलावा राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास के ज़रिए ही मूवमेंट की छूट होगी. वहीं, मीडिया पर्सन को आने-जाने की आजादी होगी लेकिन उन्हें इसके लिए ई-पास लेना होगा. लागू नियम के अनुसार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की इजाजत होगी. वहीं आईडी कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टाफ को भी छूट मिलेगी.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election 2024: BJP के 'संकल्प पत्र' पर क्या बोली Kalpana Soren?