ओमिक्रॉन के खतरे के बीच लगा Night Curfew, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, लोग बोले- ई गोला मा अब नहीं रहना

मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in UP) का ऐलान कर दिया है. आदेश के मुताबिक, राज्य में हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच लगा Night Curfew, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus new variant Omicron) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है. ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे की वजह से अलग-अलग राज्यों से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाए जाने की खबर आ रही है. मध्य प्रदेश के बाद अब यूपी में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स शेयर करन शुरु कर दिए हैं. ट्विटर पर हैशटैग #nightcurfew ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स लगातार फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं. हर किसी का यही सवाल है कि आखिर इस नाइट कर्फ्यू को लगाने का मतलब ही क्या है? लोगों का कहना है कि, क्या कोरोना सिर्फ में रात में ही होता है.

बता दें कि मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in UP) का ऐलान कर दिया है. आदेश के मुताबिक, राज्य में हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा होगा. वहीं, शादियों में 200 लोगों के शामिल होने की ही इजाजत रहेगी.

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार से एहतियात के तौर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी. सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें.

आइए एक नज़र डालते हैं सोशल मीडिया पर छाए उन मजेदार मीम्स पर...

Advertisement

Featured Video Of The Day
IPS Puran की IAS पत्नी अमनीत पर FIR, परिवार ने शव संस्कार रोका | Haryana News | IPS Death News