पुलिसकर्मी थाने में बंधवा रहा था राखी, लेकिन Lockup में बंद शख्स ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसपर लोग अब तेजी से मीम्स शेयर कर रहे हैं. दरअसल, ये फोटो सोमवार को एक अखबार में छपी थी, जिसमें थाने में एक महिला पुलिसकर्मी को राखी बांधते हुए नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिसकर्मी थाने में बंधवा रहा था राखी, लेकिन Lockup में बंद शख्स ने जीता लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसपर लोग अब तेजी से मीम्स शेयर कर रहे हैं. दरअसल, ये फोटो सोमवार को एक अखबार में छपी थी, जिसमें थाने में एक महिला पुलिसकर्मी को राखी बांधते हुए नजर आ रही है. वैसे तो सबको ये एक सामान्य फोटो लगी, लेकिन जैसे ही लोगों की नजर लॉकअप में बंद शख्स पर पड़ी तो उसे देखते ही लोगों की हंसी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि वो शख्स जिस तरह से पुलिसकर्मी को देख रहा है उसे देखकर तो किसी को भी हंसी आ जाएगी. बस फिर क्या था, जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोग भी इस फोटो को लेकर मीम्स शेयर करने लगे.

देखें Photo:

अखबार में छपी इस फोटो को @vikramhegde नाम के यूजर ने ट्विटर पर 23 अगस्त को शेयर किया था. फोटो के कैप्शन में न्होंने लिखा- आज के अखबार में एक युवा सेना के एक पुलिसकर्मी को राखी बांधते हुए एक तस्वीर है, जो ठीक है.. लेकिन इस तस्वीर को लोगों द्वारा मीम में बदलने के लिए लॉकअप में बंद वो शख्स जिम्मेदार है. इस पोस्ट को अबतक लगभग 3 हजार लोग लाइक कर चुके हैं.

इस फोटो की एक और मजेदार बात जो है, वो ये कि अगर आप गौर से फोटो को देखेंगे, तो आप देखिए कि लॉकअप में शख्स बंद तो है, लेकिन लॉकअप का ताला खुला पड़ा है. कुछ लोगों की नजरें इतनी तेज थीं कि उन्होंने एक ताले पर ध्यान दिया और देखा कि लॉकअप का ताला तो खुला ही है, पिर वो शख्स अंदर बंद ही क्यों है ? तो देखा सोशल मीडिया के ज़माने में कैसे लोगों की नज़रों से कुछ भी छिपता नहीं है. फिर आप चाहे लाख कोशिश कर लीजिए.

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway: 20 मिनट में Delhi से गुरुग्राम, AI से समझिए द्वारका एक्सप्रेसवे का पूरा रूट