मां दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत चीज़ होती है. मां को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है. मां एक सुंदर अहसास है. अपने बच्चों के लिए मां जान तक कुर्बान कर देती है. वहीं इस धरती पर कुछ अपवाद भी है. अभी हाल ही में एक ऐसा मामला देखने को मिल रहा है, जिसे पढ़ने के बाद आपको बुरा लगेगा. दरअसल, किसी ने एक छोटी बच्ची को झाड़ियों के बीच छोड़ कर चल दिया. बच्ची ठंड में मरने की कागार पर थी. भूख से भी तड़प रही थी. तभी एक पुलिसकर्मी की नज़र बच्ची पर पड़ी. बच्ची को पुलिसकर्मी अपने घर ले आए. वहां उनकी पत्नी ने बच्ची को स्तनपान करवाकर नई ज़िंदगी दी. इस पूरी जानकारी को RSupercop ने ट्विटर पर शेयर किया है.
ट्वीट देखें
ट्वीट में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी अपनी पत्नी के साथ मौजूद हैं. पत्नी के साथ एक बच्ची भी मौजूद है. ट्वीट में जानकारी के अनुसार, पुलिस को झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को SHO की पत्नी ने स्तनपान कराकर मासूम की बचाई जान. ग्रेटर नोएडा में सुनसान जगह पर नवजात कपड़े में लिपटी हुई मिली. ठंड की वजह से बच्ची की हालात ठीक नही थी. SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने मासूम को दूध पिलाकर जान बचाई.
इस ट्वीट को रंजीत यादव ने शेयर किया है. उनके ट्वीट को कई लोगों ने पसंद किया है. कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत सुंदर बहन. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाह मां.