हॉन्ग कॉन्ग को पछाड़ ये शहर बना दुनिया का सबसे महंगा शहर, एशियाई शहरों की रैंकिंग में आई गिरावट

न्यूयॉर्क ने हॉन्गकान्ग को पछाड़ कर सबसे महंगी सिटी होने का तमगा हासिल कर लिया है. बर्षों से न्यूयॉर्क के बारे में एक खास बात कही जाती रही है कि, ये शहर कभी सोता नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हॉन्गकॉन्ग को पछाड़ कर न्यूयॉर्क बना दुनिया का सबसे महंगा शहर

जब भी कभी दुनिया के सबसे महंगे शहरों की बात आती है, तो अभी तक हॉन्गकॉन्ग का नाम सबसे ऊपर आता था, लेकिन इस बार बाजी पलट गई है और न्यूयॉर्क ने हॉन्गकान्ग को पछाड़ कर सबसे महंगी सिटी होने का तमगा हासिल कर लिया है. बर्षों से न्यूयॉर्क के बारे में एक खास बात कही जाती रही है कि, ये शहर कभी सोता नहीं है. पिछले साल भी न्यूयॉर्क ने अपनी यूनीकनेस के चलते दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची में टॉप पर स्थान बनाया था.

दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट 

ECA International's Cost Of Living Rankings For 2023 ने हाल ही में रहन-सहन के लिहाज से दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची जारी की है, जिसमें न्यूयॉर्क ने सबसे पहली रैंकिंग हांसिल की है. आपको बता दें कि, न्यूयॉर्क के बाद दूसरे नंबर पर हॉन्गकॉन्ग है और तीसरे और चौथे नंबर पर जेनेवा और लंदन का नाम है. पिछली बार टॉप फाइव में जगह बनाने वाला शहर सिंगापुर इस बार 13वें नंबर पर रह गया है. कहा जा रहा है कि, महंगाई और आसमान छूते रेट के चलते इस बार सिंगापुर अपनी बेहतरीन जगह बनाने में नाकामयाब रहा है. मुद्रास्फीति और कोरोना महामारी के बाद लगातार बढ़ती महंगाई ने इस एशियाई शहर को इस बार टॉप फाइव से बाहर कर दिया है. 

एशियाई शहरों की रेंकिंग में आई कमी  

ECA International's Cost of Living के सर्वे के मुताबिक, पिछले साल रूसी प्रवासियों के ज्यादा आगमन के चलते दुबई में घर का किराया काफी बढ़ गया है. इस बार ये शहर सूची में 12 वें नंबर पर आया है. एशियाई शहरों की अपेक्षा इस बार यूरोपीय शहरों की रैंकिंग में काफी उछाल देखने को मिला है. इसके साथ-साथ चीनी शहरों की रैंकिंग भी काफी कम हुई है. 

Advertisement

दुनिया के सबसे महंगे शहरों की रैंकिंग इस प्रकार है :

  • न्यूयॉर्क, यूएस 
  • हांगकांग, चीन 
  • जिनेवा, स्विट्जरलैंड 
  • लंदन, यूके
  • सिंगापुर
  • ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड 
  • सैन फ्रांसिस्को, यूएस 
  • तेल अवीव, इज़राइल 
  • सियोल, दक्षिण कोरिया 
  • टोक्यो, जापान 
  • बर्न, स्विट्जरलैंड 
  • दुबई, संयुक्त अरब अमीरात 
  • शंघाई, चीन 
  • गुआंगज़ौ, चीन 
  • लॉस एंजिल्स, यूएस 
  • शेन्ज़ेन, चीन 
  • बीजिंग, चीन 
  • कोपेनहेगन, डेनमार्क 
  • अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात
  • शिकागो, यूएस

ये भी देखें- शाहिद कूपर ने शादीशुदा जीवन को लेकर क्या बोला? यहां देखिए

Featured Video Of The Day
Google News: America के क़ानून विभाग ने कहा है कि गूगल अपने Chrome को बेच दे | NDTV India