New Year 2024: दुनियाभर में नये साल के स्वागत और Good Luck के लिए इस तरह के ट्रेडिशन किए जाते हैं फॉलो

दुनिया के कोने-कोने में नए साल पर अलग-अलग और अनोखी परंपराएं निभाई जाती हैं, नया साल उनके लिए गुड लक लेकर आए इसके लिए वे किन परंपराओं का फॉलो करते हैं आइए बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

New Year Celebration Tradition: अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं, जब 2023 का यह साल खत्म हो जाएगा और 2024 का नया साल आ जाएगा. इस मौके पर जहां कुछ लोग रेजोल्यूशन लेते हैं. वहीं कुछ लोग अपने तरीके से इस नये साल की शुरुआत करते हैं. दुनियाभर में न्यू ईयर पार्टी करते हुए लोग धूमधाम से नए साल का स्वागत करते हैं. हालांकि, सभी देशों में ऐसा नहीं होता. दुनिया के कोने-कोने में नए साल से जुड़ी अलग-अलग और अनोखी परंपराएं निभाई जाती हैं, जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते. चलिए आपको भी बताते हैं कि, नया साल उनके लिए गुड लक लेकर आए इसके लिए वे किन परंपराओं का फॉलो करते हैं.

नए साल की शुरुआत अनोखी परंपराओं के साथ (Intresting Way Of New Year Celebration)

न्यूयॉर्क पोस्ट (NY Post) के मुताबिक, कुछ लोग अनोखी परंपराओं को निभाते हुए नए साल की शुरुआत करते हैं.  इनमें से कुछ तरीके बड़े ही दिलचस्प हैं. कुछ लोगों के बीच ये धारणा है कि, इन परंपराओं को फॉलो करने से 2024 उनके लिए गुड लक लेकर आएगा. इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं गुड लक के लिए दुनिया भर में की जाने वाली इन परंपराओं के बारे में.

स्पैनिश मान्यता के अनुसार, आधी रात को 12 अंगूर तोड़ने से साल के हर महीने में सौभाग्य आता है. ऐसा माना जाता है. दरअसल, स्पेन में नए साल पर एक साथ 12 अंगूर खाने की परंपरा है. कहते हैं कि, इस दिन जो भी लोग एक बार में 12 अंगूर खाएंगे, उनका पूरा साल खुशियों से भरा रहेगा. स्पेन में इस परंपरा की शुरुआत 1909 से हुई थी, जिसके पीछे की वजह बताई जाती है कि, उस वक्त स्पेन में अंगूर की बड़ी फसल हुई थी. नए साल का जश्न मनाने के लिए वहां के राजा ने इस वजह से जनता के बीच भारी मात्रा में अंगूर बंटवाए थे.

Advertisement

डेनमार्क में नए साल पर ऐसी परंपरा का निभाई जाती है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, यहां नए साल की रात में लोग अपने पड़ोसी और दोस्तों के दरवाजों के बाहर पुरानी और टूटी हुई प्लेट या चम्मच फेंक देते हैं. लोगों का मानना है कि, प्रियजन के घर के बाहर जितनी प्लेट तोड़ो, उतना ही ज्यादा गुड लक आने की बात कही जाती है.

Advertisement

ग्रीस में घर के मेन दरवाजे के बाहर प्याज टांगने की परंपरा है. माना जाता है कि, ऐसा करना पुनर्जन्म या फिर एक नई शुरुआत के तौर पर देखा जाता है. इसी तरह प्याज के छिलकों का भी अपना महत्व है. माना जाता है कि, इसे किसी पुरानी चीज को हटाकर नई चीज को उभारने के तौर पर देखा जाता है. ग्रीस की परंपरा के मुताबिक, अपने बच्चों के सिर पर प्याज पटककर अगर माता-पिता उठाएं, तो इससे गुड लक आता है. ऐसा माना जाता है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

एस्टोनिया में नए साल की शुरुआत करते हुए 1 जनवरी को लोग खूब खाते-पीते और पार्टी करते हैं. माना जाता है कि, जितना खाओ उतना ही ज्यादा गुड लक मिलता है.

Advertisement

कोलंबिया में नए साल पर लोग खाली सूटकेस लेकर घूमते हैं. लोगों का मानना है कि, ऐसा करने से नए साल पर अधिक से अधिक ट्रैवल करने को मिलेगा.

इटली में इस्तेमाल में नहीं आने वाले फर्नीचर को घर से बाहर फेंकने की परंपरा है, जिसके फॉलो करते हुए कुछ लोग कुछ सामान खिड़की से बाहर की ओर लटका देते हैं. वहीं कुछ लोग आधी रात को फर्नीचर खिड़की से बाहर फेंक देते हैं. कहते हैं ऐसा कर के नए का स्वागत किया जाता है.

Photo Credit: iStock

जर्मनी के बर्लिन में जैम से भरे डोनट्स खाने की परंपरा है, जिसे वहां Krapfen के नाम से भी जाना जाता है. लोगों का मानना है कि, नए साल की रात या दिन में पेस्ट्री खाने से गुड लक आता है.

तुर्की में नया साल खुशहाल हो इसके लिए लोग घर के सामने अनार को मसलते हैं. फल को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यहां नए साल के अलावा किसी की नई शुरुआत जैसे शादी पर लोग अनार मसलने की परंपरा को निभाते हैं.

फिलीपींस में सर्कल को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यही वजहै कि, यहां लोग गुड लक के लिए सिक्के और पोल्का डॉट वाली ड्रेस पहनते हैं. इसके अलावा यहां गोल आकार की चीजें, जैसे फल और सब्जियां खाने की भी परंपरा है.

ब्राजील में इसी तरह समुद्र में सफेद फूल फेंककर नए साल का जश्न मनाया जाता है. कुछ लोग समुद्र में अपना परफ्यूम, ज्वेलरी, कंघी और लिपस्टिक भी फेंकते हैं. लोगों का मानना है कि, ऐसा करने से वे समुद्र की देवी 'येमानजा' को नए साल पर भेंट चढ़ाते हैं, जिससे देवी उनकी कामनाओं को पूरा करेंगीं.

दक्षिण अमेरिका में भी बिल्कुल अलग तरीके से नए साल का जश्न मनाया जाता है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, यहां इस परंपरा के तहत लोग नए साल पर रंगीन अंडरवियर पहनते हैं, जिसे लकी माना जाता है. कहते हैं कि, जो व्यक्ति जिस रंग की अंडरवियर पहनेगा, उसका पूरा साल उसी तरह से जाएगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Yogi के बयान पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई, महायुति को फायदा या नुकसान?