जुगाड़ से बनी ऐसी अनोखी गाड़ी, देख घूमा लोगों का सिर, ऊपर मचान लगाकर बैठा है ड्राइवर, नीचे लगी है दो दो टू व्हीलर

ये गाड़ी दिखने में थोड़ी अजीब है, लेकिन इसके जुगाड़ ने सबका ध्यान खींच लिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये दोनों टू व्हीलर्स एक साथ मिलकर चल रहे हैं, जैसे कोई मजेदार जोड़ी हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाई गजब है ये जुगाड़, आखिर क्या कहलाती है ये गाड़ी

इंटरनेट पर इन दिनों एक अनोखी गाड़ी का वीडियो खूब चर्चा में है. इस गाड़ी को बनाने के लिए दो टू व्हीलर्स को जोड़ दिया गया है. ये गाड़ी दिखने में थोड़ी अजीब है, लेकिन इसके जुगाड़ ने सबका ध्यान खींच लिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये दोनों टू व्हीलर्स एक साथ मिलकर चल रहे हैं, जैसे कोई मजेदार जोड़ी हो.

कमाल  की गाड़ी

कुछ लोगों का मानना है कि ये अनोखा जुगाड़ वाहन खेती के काम आ सकता है. भले ही गाड़ी की डिजाइन कुछ भी हो, लेकिन इसने किसानों की सोच में नई उम्मीद जगा दी है. अब सवाल ये उठता है कि क्या ये गाड़ी वाकई खेती के लिए सही है? अगर आप खेतों में काम करने के लिए इस गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, तो क्या आप इसे एक ट्रैक्टर की तरह समझ सकते हैं? ये तो समय ही बताएगा. वीडियो में लोग इस गाड़ी को देखकर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये गाड़ी तो खेतों में सैर करने का एक नया तरीका लगती है." वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "अगर ये गाड़ी खेतों में चल गई, तो किसान भाईयों की मौज हो जाएगी."

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों को गुदगुदाया

अब जो भी हो, इस जुगाड़ ने सबको चौंकाया और गुदगुदाया है और लोगों में एक नई चर्चा का विषय बना दिया है. हम तो यही कहेंगे कि जुगाड़ भारतीयों की खासियत है और इस तरह के अनोखे आविष्कार हमेशा ही दिलचस्प होते हैं. आपको ये गाड़ी कैसी लगी? क्या आपको लगता है कि ये अनोखी गाड़ी किसी काम की हो सकती है या ये बस एक मजेदार जुगाड़ है?

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Encounter In Uttar Pradesh: यूपी के Pilibhit, Lucknow और Noida में मुठभेड़