डीजे पर नाचते-नाचते गलती से हुआ कुछ ऐसा, कि दो गुटों में शुरु हो गया लात-घूसों वाला 'मारक डांस', यूजर्स बोले- ये क्या बवाल है

डांस करते-करते एक शख्स का हाथ दूसरे शख्स को लग जाता है, जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरु हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डीजे पर नाचते-नाचते गलती से हुआ कुछ ऐसा...

सोशल मीडिया पर शादी में होने वाले डांस वीडियोज की भरमार है. जिनमें से बहुत से वीडियो तो ऐसे भी होते हैं, जिनमें डांस के साथ-साथ कई बार बवाल भी देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डांस के दौरान ही दो लोगों के बीच जमकर बवाल हो गया. दरअसल, डांस करते-करते एक शख्स का हाथ दूसरे शख्स को लग जाता है, जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरु हो जाती है. डांस के बीच एक-दूसरे को हाथ लग जाना कोई बड़ी बात नहीं है, और पार्टी एन्जॉय करने आए लोग कभी ऐसी चीजों पर इतना ध्यान भी नहीं देते हैं.

लेकिन, इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे डांस के बीच हाथ लगने की जरा सी बात पर भयंकर मारपीट हो जाती है. जिसे देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए और यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में बिना वजह हुए इस हंगामे पर खूब मज़े ले रहे हैं. वीडियो में आप कुछ लोगों को डीजे पर डांस करते हुए देख सकते हैं. इस दौरान डार्क कलर की चेक शर्ट पहने एक लड़का भी फ्लोर पर डांस करता नज़र आ रहा है. फिर एक सफेद शर्ट वाले शख्स की एंट्री होती है, जो एक्साइटेड होकर नाचते हुए आता है उसपर हाथ मार देता है. जिसके बाद चेक शर्ट वाला लड़का भी उसपर अटैक कर देता है. बस फिर क्या था, दोनों के मारपीट शुरु हो जाती है और बचाने आए लोग भी सफेद शर्द वाले को पीटना शुरु कर देते हैं.

देखें Video:

इस दौरान वहां मौजूद बाकी लोग दोनों को अलग करने की कोशिश करते हैं. इसी के साथ 24 सेकंड का ये वीडियो खत्म हो जाता है. इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कैप्शन में लिखा है- शादी में डांस करते समय दो लड़कों के बीच कलेश. लोग वीडियो पर कमेंट कर मज़े ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नाचने के लिए भी सतर्क रहें. दूसरे यूजर ने लिखा- कलेश नहीं रुकना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा- नागिन डांस के बाद ये नया डांस आया है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Delegation के लिए Congress ने भेजा Anand Sharma का नाम | NDTV India
Topics mentioned in this article