समुद्र किनारे नंगे पैर चलने के शौकीन जरूर देख लें ये वीडियो, पैरों के रास्ते शरीर में घुस सकता है ये बड़ा सा कीड़ा

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में भी कई तरह के सवाल उठेगे कि, क्या सच में समुद्र किनारे नंगे पैर घूमना जानलेवा हो सकता है?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

क्या आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें समुद्र किनारे टहलना पसंद है? क्या आपको भी अपने पैरों के नीचे से सरकती समुद्र की रेत पर मजे से चलना और एन्जॉय करना पसंद हैं? तो हाल ही में वायरल यह वीडियो जरूर देख लें, क्योंकि एंजॉयमेंट आपके लिए बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में भी कई तरह के सवाल उठेगे कि, आखिर समुद्र के किनारे नंगे पैर घूमना कैसे जानलेवा हो सकता है. दरअसल, समुद्र के किनारे सरकती रेत के नीचे खतरनाक कीड़े छिपे मंडराते रहते हैं, जो आपके पैरों में काट सकते हैं. वीडियो को देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को iamkelvinj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें आप एक शख्स को समुद्र के किनारे रेत में छिपे बड़े से कीड़े को बाहर निकालते देख सकते हैं. यूं तो अक्सर पानी में लोग बिना चप्पाल-जूते ही जाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह कई लोगों के लिए काफी खास पल होता है, जिसे एन्जॉय करते समय वह भूल जाते हैं कि, पानी और समुद्र के किनारे सरकती रेत में भी कई कीड़े ऐसे छिपे और मंडरा रहे हैं, जो आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. 

Advertisement

वीडियो में एक शख्स मछली के जरिये छिपे बड़े से कीड़े को रेत से बाहर खींचता दिखाई देता है. आप देखेंगे कि, रेत से बाहर निकाला गया कीड़ा साइज में काफी लंबा था, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. 3 सिंतबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख 12 हजार ज्यादा लोग लाइक कर चुके है. यही नहीं लोग वीडियो देखने के बाद उस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट में IIT Patna को मिली 'सौगात', क्या बोले छात्र? | Nirmala Sitharaman