सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'नेटफ्लिक्स एंड चिल' मैसेज वाली राखी, तस्वीर देखते ही लोगों ने पकड़ ली बड़ी गलती

हाल ही में रेडिट पर एक राखी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. तस्वीर में दिख रही राखी पर लिखा है, 'नेटफ्लिक्स एंड चिल'.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रक्षाबंधन से पहले सोशल मीडिया पर छाई 'नेटफ्लिक्स एंड चिल' मैसेज वाली राखी

Netflix And Chill Rakhi: रक्षाबंधन में भाई के लिए राखी लेने से पहले एक बहन के दिमाग में कई तरह के सवाल चलते हैं. हर बहन चाहती है कि, वो अपने भाई के लिए सबसे बेस्ट राखी खरीदे और भाई की कलाई में बांधें. यूं तो रक्षाबंधन आने से कई दिन पहले ही मार्केट तरह-तरह रंग-बिरंगी खूबसूरत डिजाइन वाली राखियों से सज जाते हैं. ऐसे में इनमें से सबसे खास राखी को चुनना बहनों के लिए कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है. आपने अब तक फूल, पत्ती से लेकर भगवान तक कई तरह की राखियों की डिजाइन देखी होगी. हाल ये है कि अब ज्यादातर लोग अपनी कंपनी या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए कस्टमाइज राखी बनाने लगे हैं, लेकिन तब क्या हो जब प्रमोशन के चक्कर में मैसेज ही गलत चला जाए.

हाल ही में रेडिट पर एक राखी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. रेडिट द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर के मुताबिक, ये फनी मैसेज वाली राखी स्विगी (Swiggy) पर देखी गई है. वायरल हो रहे इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 

यहां देखें पोस्ट

Found the athai ponnu special on Swiggy
by u/Shwinstet in Chennai

धड़ल्ले से वायरल हो रही इस तस्वीर में दिख रही राखी पर लिखा है, 'नेटफ्लिक्स एंड चिल'. तस्वीर में दिख रही इस राखी की कीमत 199 रुपये बताई जा रही है. ज्यादातर यूजर्स की मानें तो उन्हें इस तरह के मैसेज की उम्मीद नहीं थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 'नेटफ्लिक्स एंड चिल', एक तरह का स्लैंग है, जिसका मतलब यह है कि रोमांटिक पार्टनर के साथ Netflix देखें. इसके साथ ही उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. देखा जाए तो इस तरह की मार्केटिंग स्ट्रेटजी लोगों की समझ से बाहर है. एक यूजर ने लिखा, 'जब मार्केटिंग के लिए बनाया गया मीम गलत हो जा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फायदे वाली राखी.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'फ्रेंडशिप डे पर ये राखी काम आ सकती है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में H-1B वीजा के नए नियम, Indians पर क्या पड़ेगा असर?