भूलभुलैया वाली 'मंजुलिका' को मेट्रो में देख डर गए लोग, करने लगी अजीबोगरीब हरकतें, अब सामने आया ये सच

Manjulika on Metro: वीडियो में नोएडा मेट्रो के अंदर एक लड़की फिल्म 'भूल भुलैया' की मंजुलिका का रूप धारण कर सफर कर रहे लोगों को डराती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

नोएडा मेट्रो में भटक रही है 'मंजुलिका'! देखते ही यात्रियों में मच गई भगदड़

भूल भुलैया फिल्म का मशहूर किरदार 'मंजुलिका' तो आपको याद ही होगा. भूल भुलैया में विद्या बालन ने मंजुलिका के किरदार में अपनी अभिनय से जान डाल दी थी. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मंजुलिका के गेटअप में मेट्रो में दिखाई दे रही है. वीडियो में आप एक लड़की को मंजुलिका के गेटअप में मेट्रो कोच में टहलते हुए देख सकते हैं. वह इस दौरान लोगों को डराने की कोशिश करती नजर आ रही है. 

मंजुलिका के ड्रेस में मेट्रो में घूम रही इस लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ लोग इस वीडियो को फनी बता रहे हैं, तो वहीं कुछ ने इस पर आपत्ति भी जताई. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'एक सीट के लिए बेचारी लड़की को कितनी मेहनत करनी पड़ी'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा, 'महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठने वाले पुरुष की तो हालत ही ख़राब कर दी'. एक और यूजर ने लिखा है, 'पब्लिक प्लेस में इस तरह की हरकत करना सही नहीं है. इस पर एक्शन लेना चाहिए'. इस तरह के कई कमेंट्स इस वीडियो पर आए हैं.

Advertisement

वहीं, अब इस वीडियो के बारे में एक सच्चाई सामने आई है. वीडियो के बारे में बताया जा रहा है, कि ये वीडियो एक विज्ञापन का है. मेट्रो में किसी विज्ञापन की शूटिंग हो रही थी, उसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. साथ ही ये बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन के शूट के लिए सभी जरूरी इजाजत ली गई थी. इस बात की जानकारी, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने एक ट्वीट के जरिए दी है.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में मंजुलिका का किरदार काफी दमदार था. फिल्म रिलीज होने के इतने सालों बाद आज भी लोग मंजुलिका को भूल नहीं पाए हैं. तो आपको कैसा लगा यह प्रैंक हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं. 

Advertisement