साइकिल से लेने आऊंगा...बुआ की शादी पर इमोशनल होकर बोला भतीजा, सुन फूट फूट कर रोने लगी दुल्हन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भतीजा शादी के दिन अपनी बुआ से कहता है कि, आप मुझे भूल मत जाना और मेरी याद आए तो बता देना मैं साइकिल लेकर आपको लेने आ जाऊंगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बुआ की शादी में इमोशनल होकर बोला बच्चा- साइकिल से लेने आऊंगा

शादी में कुछ ऐसे पल होते हैं, जिन्हें देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाती है. यूं तो लड़का हो या लड़की दोनों के ही जीवन में शादी का दिन बेहद ही खास होता है, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा है कि लड़की वाले जहां बेटी की शादी से खुश होते हैं, वहीं मन ही मन उन्हें बेटी की विदाई का गम भी सताता रहता है. हम सभी ने माता-पिता को बेटी की विदाई पर रोते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों इन सबसे अलग एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भतीजा अपनी बुआ की शादी में इतना इमोशनल हो गया है कि, उन्हें गले लगकर रोने लगा.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन फेरे के लिए बैठे हैं, तभी दुल्हन का भतीजा अपनी बुआ को भावनाएं बताता है. भतीजा बोलता है कि, 'बुआ आप मुझे छोड़कर फूफाजी के साथ जा रहे हो, लेकिन जब भी आपको मेरी याद आए आप मुझे फोन कर देना, मैं साइकिल लेकर आपको लेने जाऊंगा', बता दें, बच्चे की ये बात सुनकर शादी में आए मेहमान हंसने लगे, लेकिन साथ ही इमोशनल भी हो गए. वहीं लोगों ने भतीजे की खूब तारीफ की और कहा, 'ये तो बुआ को साइकिल से लेकर आ जाएगा' ये बात सुनने के बाद दुल्हन काफी इमोशनल हो गई और अपने भतीजे को गले लगाकर रोने लगी.

यहां देखें वीडियो

बता दें, वीडियो radhika.gupta108 अकाउंट से  इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 33 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 4.7 मिलियन लोग देख चुके हैं. बता दें कि, वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'मेरा भतीजा हमेशा मेरा पहला बच्चा रहेगा'.  यही नहीं लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखकर अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सच में बुआ और भतीजे का रिश्ता अनोखा होता है', एक यूजर ने लिखा, 'बुआ और भतीजे का प्यार देखकर मैं इमोशनल हो गया हूं', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, बुआ और भतीजे का रिश्ता मां-बेटे जैसा होता है'.

ये भी पढ़ें:- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 12 सीटों पर महागठबंधन में तकरार, 6 पर कांग्रेस और राजद आमने-सामने | Syed Suhail