Neena Gupta becomes Ganji Chudail for new YouTube India video: बॉलीवुड की एक सीनियर एक्ट्रेस इन दिनों 'चुड़ैल' बन कर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. चुड़ैल शब्द सुनकर यकीनन किसी को भी कई ऐसी हॉरर मूवी याद आ जाएंगी, जिसमें विद्या बालन, माधुरी दीक्षित या श्रद्धा कपूर जैसी कई खूबसूरत एक्ट्रेस भूतिया किरदार निभाया था. एक ऐसा ही हॉरर किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. वह इन दिनों गंजी चुड़ैल के गेटअप में सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं. हाल में उनका यह किरदार (गंजी चुड़ैल) तब वायरल हुआ, जब उन्हें नायका से हेयर केयर टिप्स मिली, लेकिन अब उनका यह किरदार (चुड़ैल) एक नए मिशन पर निकल चुका है. अब ये गंजी चुड़ैल मीम से बेब बनने को बेताब हैं और इसलिए वह इस वीडियो में तीन यू-ट्यूब इन्फ्लुएंसर्स को किडनैप करती दिखाई दे रही हैं.
मीम से बनी बेब
गंजी चुड़ैल की बेताबी एक यूट्यूब चैनल में दिखाई देती है. इस वीडियो को शेयर किया है यू ट्यूब इंडिया और नीना गुप्ता ने. इस वीडियो में ब्यूटी और लाइफ स्टाइल इनफ्लुएंसर दिख रही हैं, जिनके नाम हैं शिव शक्ति सचदेव, इशिता मंगल और साक्षी सिधवानी, जिन्हें एक साथ बैठाकर रस्सी से बांध दिया गया है. तीनो ये सोच ही रही हैं कि उन्हें क्यों बांधा गया है. इस बीच उन्हें एक डरावनी सी आवाज सुनाई देती है. एक बार तीन यू ट्यूबर्स को किडनैप कर लेती हूं और तभी एंट्री होती है नीना गुप्ता की, जो कहती हैं थक गई हूं मीम बनके, अब तुम तीन मुझे बेब बनाओगी.
यहां देखें वीडियो
'चुड़ैल' की धमकी
गंजी चुड़ैल की ये बात सुनकर तीनों इंफ्लुएंसर पूछती हैं कि ऐसा नहीं किया तो क्या होगा, तब गंजी चुड़ैल उन्हें धमकी देती है कि उनके यूट्यूब अकाउंट डिलीट कर देगी, जिसके बाद तीनों गंजी चुड़ैल को जैन जी मेकओवर देती हैं. वीडियो में तब मजा आता है जब गंजी चुड़ैल के हरे रंग से मैच करने के लिए कोई फाउंडेशन नहीं मिलता. इसके बाद गंजी चुड़ैल को मस्कारा भी लगाया जाता है और हेयर स्पा भी दिया जाता है. लास्ट में दिखाया जाता है गंजी चुड़ैल का स्टाइलिश लुक. मजेदार वीडियो को देख यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. साथ ही इसे सबसे बेस्ट कॉलेब भी बता रहे हैं.
ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा