रिटायर्ड नेवी अफसर ने गाया घर से निकलते ही..., खूबसूरत आवाज़ के कायल हुए लोग, बोले- याद आया गुज़रा ज़माना

Navy Officer Singing Video: वीडियो में एक नौसेना अधिकारी को सदाबहार गीत घर से निकलते ही song Ghar Se Nikalte) गाते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रिटायर्ड नेवी अफसर ने गाया घर से निकलते ही..., खूबसूरत आवाज़ के कायल हुए लोग

Navy Officer Singing Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक नौसेना अधिकारी (Navy Officer) को सदाबहार गीत घर से निकलते ही song Ghar Se Nikalte) गाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दिख रहे अधिकारी की पहचान वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा (सेवानिवृत्त) (Vice Admiral Girish Luthra) के रूप में हुई है. इंटरनेट पर लोग उनकी भावपूर्ण आवाज़ के कायल हो रहे हैं. वीडियो को 65 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो किसी समारोह का लग रहा है. वीडियो में सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी को फिल्म पापा कहते हैं (Film Papa Kehte Hain) का गाना गाते हुए देखा जा सकता है. गाने को जुगल हंसराज और मयूरी कांगो पर फिल्माया गया है. गिरीश लूथरा को उनकी वर्दी में मंच पर प्रस्तुति देते हुए देखा जा सकता है.

देखें Video:

इंटरनेट पर सभी ने गिरीश लूथरा के सिंगिंग टैलेंट की सराहना की है. एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Eye Witness ने बताया Blast के बाद रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर