मुंबई की नालियों में सालों से घूम रहा था 6 फुट का मगरमच्छ, देख लोगों के उड़े होश - देखें Video
वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को नवी मुंबई (Navi Mumbai) के बेलापुर (Belapur) इलाके में एक सीवर से एक मगरमच्छ (Crocodile Was Rescued From A Sewer) को बचाया गया था. ठाणे वन रेंज (Thane Forest Range) के अधिकारी ने कहा कि मगरमच्छ 6.43 फुट और 35.4 किलोग्राम वजनी था. नवी मुंबई के सीवर और खाड़ियों में कई वर्षों से घूम रहा था और इसके कई वीडियो वायरल (Viral Video) हुए हैं.
विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मगरमच्छ एक क्रीक में घूमता था और बाद में मछली पालन के लिए उपयोग किए जाने वाले एक कृत्रिम तालाब में निवास करता था.
देखें Video:
अधिकारी ने कहा कि रविवार को सीवर में एक जाल पिंजरा स्थापित किया गया था और मगरमच्छ को बचाया गया था. उन्होंने कहा कि पशु को चिकित्सीय मूल्यांकन के लिए ले जाया गया है और उसे सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya