NASA ने शेयर किया अंतर आकाशगांगा का अद्भुत नज़ारा, लोग बोले- ‘सचमुच नज़र आ गए दिन में तारे...’ - देखें Video

क्या दिन में तारे देखना आप पसंद करते हैं? अगर हां, तो फिर नासा (NASA) का यह विज़ुअलाइज़ेशन वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. यह आपको अंतर आकाशगंगा (intergalactic stargazing) की सैर पर ले जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
NASA ने शेयर किया अंतर आकाशगांगा का अद्भुत नज़ारा

क्या दिन में तारे देखना आप पसंद करते हैं? अगर हां, तो फिर नासा (NASA) का यह विज़ुअलाइज़ेशन वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. यह आपको अंतर आकाशगंगा (intergalactic stargazing) की सैर पर ले जाएगा. जहां आप सचमुच दिन में तारे देख सकेंगे. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो काफी अद्भुत है. संभावना है, ये क्लिप आपको निश्चित रूप से हैरान कर देगी.

वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन की पहली लाइन में नासा ने लिखा, "दिन में तारे देखना ... लेकिन ऐसा सिर्फ अंतर आकाशगंगा में ही होता है" अगली कुछ लाइनों में उन्होंने वेस्टरलंड 2 नामक विशाल तारा समूह के बारे में बताया, जो पृथ्वी से 20,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. उन्होंने कहा, "वेस्टरलंड 2 में लगभग 3 हजार तारे हैं और यह गम 29 के नाम से जानी जाने वाली एक तारकीय नर्सरी में रहता है. छह से 13 प्रकाश-वर्ष के बीच मापने वाला, वेस्टरलंड 2 लगभग दो मिलियन वर्ष पुराना है और इसमें हमारी आकाशगंगा के कुछ सबसे गर्म, सबसे चमकीले और सबसे बड़े सितारे शामिल हैं.”

देखें Video:

Advertisement

कुछ ही घंटो पहले शेयर किए इस वीडियो पर अबतक लगभग 27 हजार लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं और वीडियो की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो देखकर सभी हैरान हैं.

Advertisement

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "यह आश्चर्यजनक है." दूसरे ने लिखा, "वाह." तीसरे ने लिखा, "हे भगवान! इतना अच्छा.”

Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America