क्या आप सोशल मीडिया पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करते हैं? अगर करते हैं तो आपको नासा की उन तमाम जानकारियों से अवगत होंगे जो नासा हमारे अंतरिक्ष के बारे अक्सर शेयर करता है. हाल ही में नासा ने एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें बताया है कि कैसे महाविशाल ब्लैक होल (supermassive black holes) से 'सुनामी' (tsunami) की लहरे निकलती हैं या फिर ये भी कह सकते हैं कैसे अंतरिक्ष में सुनामी आती है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक अद्भुत तस्वीर भी शेयर की है, जो एक साइंस फिक्शन फिल्म के किसी सीन की तरह नजर आ रही है.
नासा ने अपने पोस्ट की शुरुआती लाइन में लिखा, "एक साइंस फिक्शन थ्रिलर के लिए ये नाम बिल्कुल सही है: सुपरमैसिव ब्लैक होल सुनामी." आगे की लाइनों में उन्होंने बताया कि, "खगोल भौतिकीविदों (Astrophysicists) ने कंप्यूटर सिमुलेशन का उपयोग अंतरिक्ष में गहराई से दिखाने के लिए किया है, कि कैसे एक सुपरमैसिव ब्लैक होल के गुरुत्वाकर्षण खिंचाव से बचने वाली गैस सुनामी जैसी संरचनाएं बना सकती है." यह कैसे होता है, इसके बारे में उन्होंने कुछ बातें भी लिखीं.
देखें Photo:
उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर के बारे में बात करते हुए, नासा ने कहा, कि यह एक उदाहरण है जो दिखाता है कि "धूल में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल, और पास की गैस में अजीब विशेषताएं हैं." पोस्ट के आखिर में उन्होंने कहा, कि हालांकि भविष्य के मिशनों से मजबूत सबूत आ सकते हैं, अभी के लिए शोधकर्ता "अपने मॉडल में सुधार जारी रखेंगे और उपलब्ध डेटा के साथ उनकी तुलना करेंगे."
2 दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट पर अबतक 13 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसपर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर लिखा, "नासा से बेहतर सामग्री किसी के पास नहीं !!" दूसरे ने लिखा, "यह आश्चर्यजनक है."