एक बार फिर चर्चा में है नागालैंड के मंत्री Temjen Imna Along का ये ट्वीट, कैप्शन पढ़ना न भूलें

Nagaland Minister Temjen Imna Along: हाल ही में नगालैंड सरकार के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी एक फोटो शेयर करते हुए मजाकियां अंदाज में कमाल का कैप्शन दिया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Latest Tweet Of Temjen Imna Along: नगालैंड के पर्यटन व हायर एजुकेशन मिनिस्टर तेमजेन इम्ना अलॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने कमाल के ट्वीट के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक नया पोस्ट ट्विटर पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी खुद की फोटो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा है कि, 'मैं सो नहीं रहा, मैं अपना अगला ट्वीट ड्राफ्ट कर रहा हूं.' 

यहां देखें पोस्ट

तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) अक्सर अपने कमाल के पोस्ट के चलते सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह पोस्ट उन्होंने 27 मार्च को शेयर किया था, जिसे अब तक 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 37 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. 

पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बंद आंखों से आप जो ड्राफ्ट करते हैं, कोई भी उसकी बराबरी खुली आंखों से भी नहीं कर सकता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ट्वीट के बाद सो गए.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'हाहाहा..अच्छा वाला... जब मैं अपने कमरे में आंखें बंद किए और हाथ में किताब लिए पकड़ा जाता था, तो मैं अपने माता-पिता से कहता था कि सो नहीं रहा, आंखें बंद करके किसी फॉर्मूले को सोच और याद कर रहा हूं.'

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh में पहली बार Online Bribery, रंगे हाथों पकड़ा गया Accountant | Metro Nation @10