पेड़ की ऊपरी टहनी पर बैठा दिखा सांप, वीडियो देख लोग बोले- ये तो इच्छाधारी 'नागिन' है

Snake on tree video: इस वायरल वीडियो में सांप को पेड़ की ऊंची टहनी पर बैठे देख हर कोई हैरान है. कई लोग इसे 'चमत्कार' मानते हुए इसे इच्छाधारी नागिन बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tree snake viral clip: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब वीडियो ने तहलका मचा दिया है. वीडियो में एक सांप नहीं, बल्कि एक 'नागिन' को ऊंचे पेड़ की टहनी पर आराम से बैठे देखा जा सकता है. आमतौर पर सांपों को जमीन या झाड़ियों में रेंगते हुए देखा जाता है, लेकिन इस वायरल वीडियो में जो नजारा है वो किसी रहस्य से कम नहीं. लोगों की आंखें इस सीन को देखकर खुली की खुली रह गईं. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत अपने मोबाइल से इसे रिकॉर्ड कर लिया और अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पेड़ की टहनी पर सांप (snake viral video)

वीडियो में साफ दिख रहा है कि नागिन पेड़ की ऊपरी टहनी पर बिना किसी डर के मौजूद है, मानो उसे इंसानी मौजूदगी की परवाह ही न हो. कुछ लोगों ने इस दृश्य को चमत्कारी बताया और इसे इच्छाधारी नागिन करार दिया. वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों की चौंकी हुई आवाजें सुनाई देती हैं, जो इस पूरी घटना को और भी रोमांचक बना देती हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

पेड़ की टहनी पर बैठी दिखी नागिन (naagin viral video)

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन भी कम दिलचस्प नहीं हैं. किसी ने इसे सौभाग्य का संकेत बताया, तो किसी ने कहा कि इस नागिन के दर्शन से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने वीडियो की असलियत पर सवाल उठाते हुए इसे एडिटेड बताया. उनका कहना है कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में इस तरह के वीडियो बनाना मुश्किल नहीं है, लेकिन चाहे यह सच्चाई हो या कल्पना, यह वीडियो लोगों को छू गया है. कुछ लोग इसे सिर्फ सांप की हरकत मान रहे हैं जिसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, जबकि कई दर्शकों के लिए यह वीडियो एक अलग ही अनुभव बन चुका है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Saudi Arabia का ऐतिहासिक फैसला! अब Mecca-Medina के पास ज़मीन खरीदेंगे भारतीय? | Saudi Property Law