धरती में अचानक एक बड़ा गड्ढा बन गया है, कहीं कोई अनहोनी के संकेत तो नहीं

ये गड्ढा कैसे बना, कब बना इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. जानकारी के मुताबिक, ये गड्ढा (Giant Sinkhole Appeared) कूपर माइन के पास दिखाई दिया है, जिसके 100 मीटर के इलाके को सुरक्षित किया जा रहा है. चिली के स्थानीय लोग इस घटना से अचंभित हैं. इससे पहले उन्होंने इस तरह के गड्ढे नहीं देखें थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दक्षिण अमेरिका (South America) के चिली (Chili Dessert) में अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां के रेगिस्तान में अचानक धरती फटी और उसमें आस-पास की चीज़ें समाने लगीं. धरती में एक ख़तरनाक गहरा गड्ढा भी बन गया है. इसे देखने के बाद लोग पूरी तरह से खौफ में हैं. इसकी जानकारी के लिए एक टीम की तैनाती कर दी गई है. cnet की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अमेरिका के चिली में मौजूद अटाकामा रेगिस्तान (Atacama Desert) के अंदर एक 200 मीटर गहरा गड्ढा बन चुका है.

ये गड्ढा कैसे बना, कब बना इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. जानकारी के मुताबिक, ये गड्ढा (Giant Sinkhole Appeared) कूपर माइन के पास दिखाई दिया है, जिसके 100 मीटर के इलाके को सुरक्षित किया जा रहा है. चिली के स्थानीय लोग इस घटना से अचंभित हैं. इससे पहले उन्होंने इस तरह के गड्ढे नहीं देखें थे. हालांकि, सबसे अच्छी बात ये है कि इस गड्ढे के आस-पास कोई घर नहीं है या कोई मानव बस्ती नहीं है. इसलिए आमलोगों के लिए ये राहत वाली खबर है.

जानकारी के मुताबिक, इस सिंकहोल की गहराई 656 फीट है. इस घटना से वहां के प्रशासन चिंतित. वैज्ञानिकों की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. फिलहाल इस क्षेत्र की जानकारी के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया जा रहा है.
 

Featured Video Of The Day
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी चुने गए