प्रयागराज के आसमान में दिखा अद्भुत नज़ारा, रहस्यमयी इंद्रधनुष से घिरा सूरज, देखकर हैरान रह गए लोग

दुर्लभ प्रकाशीय घटना, सूर्य प्रभामंडल (Sun Halo) या '22 डिग्री प्रभामंडल' लगभग 22 डिग्री के दायरे में सूर्य या चंद्रमा को घेरने वाले इंद्रधनुष की तरह दिखाई देता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रयागराज के आसमान में दिखा अद्भुत नज़ारा, रहस्यमयी इंद्रधनुष से घिरा सूरज

सूर्य के चारों ओर घूमते हुए इंद्रधनुष (Rainbow) के अनोखे लेकिन सुंदर दृश्य ने आज प्रयागराज (Prayagraj) के लोगों को हैरान कर दिया. दुर्लभ प्रकाशीय घटना, सूर्य प्रभामंडल (Sun Halo) या '22 डिग्री प्रभामंडल' लगभग 22 डिग्री के दायरे में सूर्य या चंद्रमा को घेरने वाले इंद्रधनुष की तरह दिखाई देती है. दुर्लभ घटना ने लोगों को हैरान कर दिया. कई लोगों ने खगोलीय घटना को अपने कैमरों में कैद कर लिया. बारिश के मौसम में इंद्रधनुष काफी आम बात है लेकिन सूरज को घेरे हुए इस प्रभामंडल की बात ही कुछ और थी.

देखें Video:

आसमान में ये असाधारण घटना दिखते ही ट्विटर पर प्रयागराज के लोगों द्वारा खींची गई तस्वीरों और वीडियो की भरमार हो गई. लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस हैरान कर देने वाले नज़ारे की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने लगे.

एक यूजर ने लिखा, "प्रकृति सबसे बेहतरीन कलाकार है." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "आज प्रयागराज से सूर्य के चारों ओर इंद्रधनुषी रंग का छल्ला देखा."

Advertisement

Advertisement

Advertisement

अगर अबतक आप सोच रहे हैं कि आखिर यह घटना क्या है? तो आइए आपको बताते हैं.

प्रयागराज में आज सूर्य के चारों ओर दिखाई देने वाले आकर्षक रंगों वाले वलय को सूर्य का प्रभामंडल (Sun Halo) कहा जाता है.

Advertisement

सूर्य का प्रभामंडल क्या है?  (What is Sun's Halo?)

हेलो 22 डिग्री का वलय है जो प्रकाश के फैलाव के कारण दिखाई देता है. सफेद प्रकाश ऊपरी स्तर के सिरस बादलों में पाए जाने वाले अद्वितीय हेक्सागोनल बर्फ के क्रिस्टल से होकर गुजरता है, जिससे प्रभामंडल में रंग होते हैं.

जब सूर्य का प्रकाश इन क्रिस्टलों में प्रवेश करता है, तो यह मुड़ जाता है या अपवर्तित हो जाता है. सूरज का प्रभामंडल इससे पहले बेंगलुरु, केरल और रामेश्वरम में भी देखा गया था.

टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए हर महीने गुल्लक में जमा किए पैसे दान कर रही 8 साल की बच्ची

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?
Topics mentioned in this article