समुद्र में अचानक दिखी रहस्यमयी 'गुलाबी डॉल्फिन', देखने के बाद लोगों ने कहा- ये कहां से आई है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गुलाबी रंग की डॉल्फिन नीले रंग के पानी में तैर रही है. लोग डॉल्फिन देखने के बाद चौंक रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह बहुत ही हैरान कर देने वाला वीडियो है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स चौंक रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समुद्र में पहली बार नजर आई पिंक डॉल्फिन

Pink Dolphin Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलता रहता है. कई बार तो वीडियो हैरान कर देने वाले होते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे समुद्र में गुलाबी रंग की डॉल्फिन देखने को मिल रही है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गुलाबी रंग की डॉल्फिन नीले रंग के पानी में तैर रही है. लोग डॉल्फिन देखने के बाद चौंक रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह बहुत ही हैरान कर देने वाला वीडियो है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स चौंक रहे हैं. 

देखा जाए तो डॉल्फिन बहुत ही शांत होती हैं. वो मानव के साथ रहना पसंद करती हैं. अभी हाल ही में इस वीडियो को देखने के बाद लोग चौंक रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को @buitengebieden नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही प्यारा वीडियो है. सोशल मीडिया पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जीवन में पहली बार गुलाबी डॉल्फिन देख रहा हूं.

Featured Video Of The Day
Shreyas Iyer News: श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती, IND Vs AUS मैच के दौरान पसलियों में आई थी चोट