मिस्त्र में नहीं, बल्कि पहाड़ों में मिली है ये अनोखी ममी, 5000 साल बाद भी है जैसी की तैसी

मिस्र को रहस्यों का खजाना कहा जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि ममी सिर्फ मिस्र में ही नहीं, बल्कि पहाड़ों में भी पाई गई हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

मिस्र का इतिहास बेहद पुराना है, जो अपने अंदर आज भी कई रहस्य समेटे हुए है, जिसके बारे में सोचना भी मुमकिल नहीं है. अक्सर वहां  खुदाई में ऐसी-ऐसी ममी मिलती हैं, जो कई बार लोगों के आश्चर्य को पहले से और भी ज्यादा बढ़ा देती हैं. कहते हैं कि एक ममी अपने साथ न जाने कितने रहस्य उजागर कर देती है. यही वजह है कि, मिस्र को रहस्यों का खजाना कहा जाता है, लेकिन क्या आपको पता है ममी सिर्फ मिस्र में ही नहीं, बल्कि पहाड़ों में भी पाई गई हैं. दरअसल, 19 सितंबर 1991 में ऑस्ट्रिया और इटली के बीच फैली आल्प्स की पहाड़ियों पर एक ममी मिली थी, जिसके बारे में कई खास जानकारियां निकलकर बाहर आई हैं.

पहाड़ों पर मिली ममी (famous mummies and secrets)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल एक पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, 19 सितंबर 1991 में ऑस्ट्रिया (Austrian Alps) और इटली के बीच आल्प्स की पहाड़ियों (Ötztal Valley) पर दो जर्मन हाइकर्स को पहाड़ों पर एक शव दिखाई दिया था. पोस्ट में दिखाई दे रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि, पूरा शरीर बर्फ की अंदर धंसा हुआ है. उस दौरान शव का सिर और कंधा बाहर की ओर निकला हुआ है. इस शव को जब पहली बार जर्मन हाइकर्स ने देखा, तो उनको लगा कि ये किसी पर्वतरोही का शरीर हो सकता है, जिसके बारे में उन्होंने वहां के अधिकारियों को जानकारी दी.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

प्रकृति ने बचा रखा था शरीर (unique mummy)

बर्फ में आधे धंसे मिले इस बॉडी का जब मेडिकल चेकअप हुआ, तो चौंकाने वाली बात सामने आई, जिसके बारे में जानकर वे भी हक्के-बक्के रह गए थे. दरअसल जिसे वो पर्वतरोही समझ रहे थे, असल में वो एक 5000 साल पुरानी ममी थी. पुरातत्वविदों को इस बारे में जानकारी दी गई. अपनी रिचर्स में वैज्ञानिकों ने इस बॉडी को नाम दिया ओत्ज़ी द आइसमैन. रिचर्स में वैज्ञानिकों को पता चला कि, यह बॉडी 5300 साल पुरानी है. उस दौर को कॉपर युग के नाम से जाना जाता है. रिसर्च में ये बात निकलकर सामने आई कि, ओत्ज़ी अपनी पूरी जिंदगी जी चुका था, मरने से पहले वो किसी लंबी यात्रा में था, क्योंकि ओत्ज़ी के शरीर पर कई तरह के आक के फूल थे.

Advertisement

इटली के एक म्यूजियम में रखा गया है शरीर (Ötzi the mummy)

हैरानी की बात तो यह कि, ओत्ज़ी के शरीर से जानवरों का मांस भी मिला है, जो उसने मरने से पहले खाया होगा. ओत्ज़ी के शरीर को अब इटली के एक म्यूजियम में रखा गया है. शरीर को मेंटेन रखने के लिए तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रखा गया है. साल 2012 में 3D एनिमेशन की मदद से इस तस्वीर को बनाया गया, ताकि ये पता चल सके कि, ओत्सी कौन था और वह कैसे मिला था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत