चिड़ियाघर के बाहर छिपा दिखा 'अजीबोगरीब प्राणी'
टेक्सास के एक चिड़ियाघर (Texas zoo) ने ऑनलाइन कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे देखकर ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स हैरान हो रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर में एक अजीबोगरीब प्राणी (creature) को चिड़ियाघर में घूमते हुए दिखाया गया है. ये प्राणी दो पैरों पर खड़ा दिखाई दे रहा है, जिसके नुकीले कान भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं. यह अजीबोगरीब प्राणी चिड़ियाघर के बाड़े के बाहर दिखाई दे रहा है.
अमारिलो के शहर, टेक्सास ने फेसबुक पर लिखा, "अमारिलो चिड़ियाघर (Amarillo Zoo) ने चिड़ियाघर के बाहर एक अजीब छवि को 21 मई (लगभग 1:25 बजे) को अंधेरे में कैद किया. क्या यह एक अजीब टोपी वाला शख्स है जो रात में चलना पसंद करता है? क्या आपको कोई अंदाज़ा है कि ये क्या है, क्या यह यूएओ (UAO) है- अज्ञात अमरिलो ऑब्जेक्ट क्या हो सकता है?"
देखें Photo:
Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को Gautam Adani ने बांटा महाप्रसाद