पत्थरों के नीचे दबा दिखा अजीबोगरीब जीव,पलक झपकते ही आंखों से हुआ ओझल, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

सिहरन पैदा कर देने वाले इस वीडियो एक अजीबोगरीब जीव पत्थर के नीचे दबा नजर आ रहा है. महज 18 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5.4 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Mysterious Creature Found Under Stone: प्रकृति अपने अंदर कई रहस्यों को छिपाए हुए है, जिनका जब कभी खुलासा होता है, खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिन पर पहली नजर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो इन दिनों चर्चा में है और लोगों को चौंका रहा है. रोंगटे (shocking video) खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक अजीबोगरीब जीव (ajab gajab news) पत्थर के नीचे दबा नजर आ रहा है, जिसे कुछ लोग निकालने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में दिखा अजीबोगरीब जीव (Weird creature under stones video)

इस हैरान कर देने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक अजीबोगरीब जीव पत्थरों के नीचे दबा हुआ है, जिसे कुछ लोग निकालने की कोशिश कर रहे हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि, वीडियो में जीव (Mysterious Creature Spotted) की चमकती आंखें भी नजर आ रही है. पत्थरों के नीचे दबे होने के बावजूद वो खुद को छिपाने की कोशिश में लगा है. वीडियो (omg news) के आखिर में आप देखेंगे कि जीव वहां से किसी तरह भाग निकलता है.

यहां देखें वीडियो

पत्थर के नीचे दिखी अजीबोगरीब चीज (Weird creature viral video) 

सिहरन पैदा कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर  @CreepyOrg नाम के अकांउट से शेयर किया गया है. महज 18 सेकंड के इस वीडियो (viral news) को 17 अक्टूबर को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो (trending news) देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए तुक्के लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शख्स को वो पत्थर दोबारा रख देना चाहिए.' दूसरे यूजर ने दावा किया है कि, 'वो एक भालू है. मजदूरों ने निर्माणाधीन क्षेत्र के बगल में बनी एक गुफा को खोद दिया, जिसके अंदर वो भालू सो रहा था, उन्होंने उसे नींद से जगा दिया.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE