Video: समंदर की गहराई में दिखा अजीबोगरीब जीव, लोग बोले 'ये तो मिनी गॉडजिला है'

Mini Godzilla Video: हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें समंदर की गहराई में एक अजीबोगरीब जीव दिखाई दे रहा है. वीडियो देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर एक मिनट के लिए भरोसा नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Mysterious Animal Video: अंतरिक्ष की तरह ही समंदर के अंदर की दुनिया भी बड़ी अजीब है, जो कि तमाम रहस्यों से भरी हुई है. यहां कभी-कभी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसकी शायद कभी कल्पना भी न की गई हो. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखने वाले कुछ अजीबोगरीब जीवों की याद दिला रहा है. वीडियो में समंदर की गहराई में यहां-वहां घूमता एक अजीबोगरीब जीव दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आपके भी होश उड़ जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हैरान कर देने वाला अजीबोगरीब जीव समंदर की गहराई में कभी यहां, तो कभी घूमता नजर आ रहा है. वीडियो देखने के बाद पहली नजर में किसी का भी हालत खराब हो सकती है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो देखने के बाद किसी का भी डरना लाजिमी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'Mini Godzilla.' 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 733.4K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को 2 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस जीव को पहचानने के लिए तरह-तरह के तुक्के मार रहे हैं. कोई इसे बड़ी छिपकली बता रहा है, तो कोई मिनी गॉडजिला.

Advertisement

* ""'Video: केकड़े को अपने से कम समझने की गलती कर बैठा बाज, एक ही वार में अक्ल लगा दी ठिकाने
* 'VIDEO: नन्हीं सी जान को बचाने के लिए इकट्ठा हुआ मोहल्ला, लोगों की उम्मीद ने बचा ली एक जिंदगी
* "बांग्‍लादेशी टीचर की तरकीब, शशि थरूर की हेयरस्‍टाइल से जोड़ा गणित का फॉर्मूला, देखकर आप रह जाएंगे भौंचक्‍के

Advertisement

देखें वीडियो- विक्की कौशल एयरपोर्ट पर फैंस संग सेल्फी क्लिक कराते आए नजर

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Lok Sabha में उठाया Voters List का मुद्दा तो JP Nadda ने भी खूब सुनाया | Fake Voters