Boy Hilarious Dance Moves: हाल ही में एक छोटे बच्चे का क्यूट और मजेदार 'कुकड़ू कु' डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जा रहे हैं. इस वीडियो में बच्चा अपनी अदाओं से ना सिर्फ अपने परिवार वालों का दिल जीत रहा है, बल्कि इंटरनेट पर भी सभी का ध्यान खींच रहा है. बच्चे के एक्सप्रेशन और मूव्स ऐसे हैं कि शायद ही कोई ठीक ढंग से इसे कॉपी भी कर पाए. वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो को एक बार देखना तो बनता है. वीडियो देख चुके कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो बच्चे को 'डांसिंग सेंसेशन' का टाइटल तक दे दिया है.
यहां देखें वीडियो
बच्चे ने किया अटपटा डांस (Kukdu Ku dance video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा पूरी मस्ती में अपनी पसंदीदा धुन पर डांस कर रहा है. उसकी मजेदार सी हरकतों और मासूमियत ने लोगों को इतना आकर्षित किया है कि यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स और रिएक्शन दिए हैं. बच्चे की यह क्यूट डांसिंग स्टाइल हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रही है और यह साबित कर रही है कि बच्चे कितने स्वतंत्र और खुशमिजाज होते हैं. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे पल कितने बड़े जादू का काम कर सकते हैं.
वीडियो देख छूट जाएगी हंसी (funny murga dance)
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को im__vishxl01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 4 लाख 23 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'मिर्गी आई है या डांस.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शादी में असली माहौल तो इसी बच्चे ने बनाया है.' तीसरे यूजर ने लिखा,'भाई मुर्गे के डांस का भी प्रो-वर्जन आ गया है.' चौथे यूजर ने लिखा,'ये इस म्यूजिक पर जॉम्बी डांस करना चाह रहा है.'
ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान