मुंबई में तापमान गिरते ही ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा #MumbaiWinter, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

मुंबईकरों ने मौसम को लेकर मजेदार मीम्स शेयर करने शुरु कर दिए. सोशल मीडिया पर मुंबई विंटर ट्रेंड करने लगा. आइए एक नज़र डालते हैं मुंबई की सर्दी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए इन मजेदार मीम्स पर.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मुंबई में तापमान गिरते ही ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा #MumbaiWinter

मुंबई में कुछ दिनों से तापमान में काफी गिरावट आ गई है. असामान्य रूप से सर्दी का मौसम आ गया है और सोमवार को पारा गिरकर 13.2 डिग्री सेल्सियस पर सीजन के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. ऐसे में शहर के लोग अपने घरों के अंदर रहना पसंद कर रहे हैं. मुंबई में इस वीकेंड भी बारिश देखी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की भविष्यवाणी की है. घर में रहते हुए, मुंबईकरों ने मौसम को लेकर मजेदार मीम्स शेयर करने शुरु कर दिए. सोशल मीडिया पर मुंबई विंटर ट्रेंड करने लगा.

आइए एक नज़र डालते हैं मुंबई की सर्दी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए इन मजेदार मीम्स पर. जिसमें सबसे पहले ठंड के मौसम की चपेट में आने वालों में शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी शामिल था. इसने दिलवाले के सेट पर शाहरुख खान, काजोल, रोहित शेट्टी और फराह खान की कई बैक-द-सीन तस्वीरें शेयर कीं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “स्वेटर की कीमत तुम क्या जानो दिल्ली वालों. एक जमे हुए मुंबईकर.” आमतौर पर लोग दिल्ली की कड़ाके की सर्दी को ठंड के मौसम का मानक बताते हैं.

Advertisement

Advertisement

12 जनवरी को क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के लिए मुंबई में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi vs Akhilesh: माफिया, बुलडोजर और चुनावी टकराव | Syed Suhail | Anant Singh