सभी इस समय न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग में लगे हैं. अगर आपने अभी तक न्यू सेलिब्रेट करने के लिए कोई प्लान नहीं बनाया है, तो मुंबई पुलिस आपको नया साल सेलिब्रेट करने का सबसे बढ़िया तरीका बता रही है. दरसअल, कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (Coronavirus new strain) मिलने से लोगों में डर पैदा हो गया है. ऐसे में नए साल का जश्न (New year Party) किस तरह सेलिब्रेट किया जाए इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक फनी पोस्ट के जरिए लोगों को घर पर ही नया साल मनाने की सलाह दी है.
मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक दोस्त दूसरे दोस्त को मैसेज करता है- आज रात का क्या प्लान हैं- तेरे घर या मेरे घर? इस पर दूसरा दोस्त जवाब देता है- तुम, तुम्हारे घर मैं मेरे घर. इस चैट को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा, सिंगल हैं…रेडी टू मिंगल हैं, लेकिन ऑनलाइन. मुंबई पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुंबई पुलिस के इस ट्वीट के बाद फनी मीम्स और वीडियोज की बाढ़ आ गई है.