मुंबई पुलिस ने किया मजेदार पोस्ट, कहा- ‘Pizza पर Pineapple चलेगा, लेकिन ठोढ़ी के नीचे मास्क नहीं’

अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किए फोटोज और वीडियोज भी जरूर देखते होंगे. अब मुंबई पुलिस ने मास्क से जुड़ा एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मुंबई पुलिस ने किया मजेदार पोस्ट, कहा- ‘Pizza पर Pineapple चलेगा, लेकिन ठोढ़ी के नीचे मास्क नहीं’

अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किए फोटोज और वीडियोज भी जरूर देखते होंगे. यह विभाग अक्सर सलाहकार पोस्ट (advisory posts) डालने के लिए अपनी सोशल मीडिया उपस्थिति का उपयोग करता है. साइबर अपराध (cyber-crime) के बारे में जागरूकता फैलाने से लेकर लोगों को चल रही महामारी के बारे में सुरक्षा दिशानिर्देशों की याद दिलाने तक, वे रचनात्मक मोड़ के साथ सभी प्रकार के पोस्ट साझा करते हैं. अक्सर उनके पोस्ट लोगों को चौका भी देते हैं. वहीं, अब मुंबई पुलिस ने मास्क से जुड़ा एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है.

अपने नए पोस्ट में, उन्होंने जोडियों के बारे में एक फोटो शेयर की है जो ज्यादातर लोगों की पसंदीदा नहीं हैं -जैसे अनानास और पिज्जा या बिरयानी और इलायची या एवोकैडो और चॉकलेट. इसके साथ ही एक मास्क (mask) संबंधित जोड़ी भी है, जिसका उन्होंने उल्लेख किया और पोस्ट के कैप्शन में बताया कि यह "असुरक्षित संयोजन" है.

Advertisement

कुछ देर पहले ही मुंबई पुलिस के इस पोस्ट को लगभग 5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इसपर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. जबकि कुछ ने कहा कि वे मुंबई पुलिस द्वारा साझा किए गए पोस्ट को कैसे पसंद करते हैं, कुछ ने दूसरों को मास्क पहनने के महत्व के बारे में याद दिलाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada PM Justin Trudeau ने दिया Resignation | China से फैला HMPV India पहुंचा, अब तक 5 Case | NDTV