IPL 2021 का फिर से आगाज़ हो चुका है. आईपीएल के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक रोमांचक मैच में 20 रनों से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियन्स की 136 रन ही बना सकी. मैच के शुरुआत में मुंबई के बॉलर कहर ढाह रहे थे. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा ता कि ये मैच चेन्नई जीतने वाली है. मगर माही की टीम में कुछ बी संभव है. सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से मीम्स वायरल हो रहे हैं. तो आ इए चलते है ंमीम्स की दुनिया में.
हैल्लो जी!
थाला के आउट होते ही मेरा रिएक्शन
मुंबई टीम का हाल कुछ ऐसा ही है.
शायद मुंबई भूल गई थी कि महिया टीमे में है.
टेन्नई के बैट्समैन का हाल कुछ ऐसा ही है
एक तरफ जहां चेन्नई के बल्लेबाज़ तू चल मैं आया कि तर्ज पर आउट हो रहे थे, तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ अपना क्लास दिखा रहे थे. वैसे देखा जाए तो माही सपोटर्स के लिए ये मैच बेहद शानदार रहा.